scorecardresearch
 

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों मे बंटेगी 15 करोड़ से ज्यादा की रकम

अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी पंजाब सरकार. खेल विभाग के एक प्रवक्ता के मुताबिक सरकार ने राज्य का प्रतिनिधित्व करने तथा पदक दिलाने वाले 3726 खिलाड़ियों को 15 करोड़ 68 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
पंजाब के सीएम प्रकाश बादल तथा डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल(फाइल फोटो)
पंजाब के सीएम प्रकाश बादल तथा डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल(फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी पंजाब सरकार. खेल विभाग के एक प्रवक्ता के मुताबिक सरकार ने राज्य का प्रतिनिधित्व करने तथा पदक दिलाने वाले 3726 खिलाड़ियों को 15 करोड़ 68 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है.

Advertisement

डिप्टी सीएम करेंगे सम्मानित
खबर के मुताबिक राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल 16 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले राज्य के 308 खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार ओलम्पिक, विश्व कप, एशियाई एवं राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों को पहले ही सम्मानित कर चुकी है.

आए आवेदनों के आधार पर होगा सम्मान
प्रवक्ता के अनुसार, 'खेल विभाग पंजाब ने समाचार पत्रों एवं अन्य संचार साधनों द्वारा विज्ञापन देकर नकद पुरस्कारों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए थे, जिसके बाद विभाग ने खेल उपलब्धियों एवं दस्तावेजों की जांच कर पुरस्कार राशि के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन किया है. विभाग द्वारा चुने गए किंतु डोप टेस्ट में संदिग्ध पाए गए खिलाड़ियों को यह पुरस्कार राशि ना देने का फैसला किया गया है.'

Advertisement

अगले साल से नेटबॉल तथा खो-खो होंगे खेल नीति में शामिल
उपमुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पहली बार राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों (विकलांग), सीनियर राष्ट्रीय टूर्नामेंट, राष्ट्रीय स्कूल खेलों, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स, सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में पंजाब की तरफ से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है.प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अगले साल से नेटबॉल एवं खो-खो को पंजाब सरकार की खेल नीति के अंतर्गत शामिल करने की स्वीकृति भी दे दी गई है.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement