scorecardresearch
 

IPL खेलकर धूम मचा रहा ये इंग्लिश क्रिकेटर, कोच ने बताया कामयाबी का राज

इंग्लैंड के धुरंधर सैम कुरेन सीमित ओवरों में बेहतर ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं. इंग्लैंड के कार्यवाहक मुख्य कोच ग्राहम थोर्प का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारी दबाव के बीच मैच खेलने के कारण वह बेहतर ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं

Advertisement
X
Sam Curran (Getty)
Sam Curran (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के धुरंधर सैम कुरेन सीमित ओवरों में बेहतर ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं
  • कुरेन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट निकाले थे

इंग्लैंड के धुरंधर सैम कुरेन सीमित ओवरों में बेहतर ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं. इंग्लैंड के कार्यवाहक मुख्य कोच ग्राहम थोर्प का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारी दबाव के बीच मैच खेलने के कारण वह बेहतर ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं

Advertisement

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले 23 साल के कुरेन ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे वनडे में 48 रन देकर 5 विकेट निकाले थे.

थोर्प ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मुझे लगता है किआ ईपीएल खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में उन्हें भारी दबाव के बीच खेलने का मौका मिला, जिससे वह बेहतर प्रदर्शन कर सके. वह आक्रामक बल्लेबाज पहले से थे, लेकिन अब और निखर गए हैं. आईपीएल में उन्हें अहम मौकों पर गेंदबबाजी की. उन पर दबाव रहा, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.’

मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की जगह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के कोच की भूमिका निभा रहे थोर्प ने कहा, ‘इंग्लैंड टीम में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें चुनौती का सामना करना पड़ा. यहां भी उन पर दबाव बना जो बुरी बात नहीं है. वह काफी प्रतिस्पर्धी हैं और हम उनके करियर के शुरुआती दिनों से देख रहे हैं. हम चाहते हैं कि वह और बेहतर होता जाएं.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement