वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी को शुभकामनाएं देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्कों की क्रिकेट टीम को भी बेस्ट ऑफ लक कहा है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारत सहित सार्क समूह के पांच देश हिस्सा ले रहे हैं.
मोदी का संदेश, 'खेलो दिल से, वर्ल्ड कप...'
प्रधानमंत्री ने फोन करके अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्रप्रमुखों को क्रिकेट के महाकुंभ की शुभकामनाएं दीं. पाकिस्तान के साथ मतभेद को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के वजीर ए आजम नवाज शरीफ से भी बात की. सूत्र बताते हैं कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच फोन पर भारत-पाक के पुराने मैचों पर चर्चा हुई. कई जानकार मोदी के इस कदम को क्रिकेट कूटनीति का नाम दे रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा बार-बार सीजफायर उल्लंघन के कारण दोनों देशों के रिश्ते में खटास रही है. ऐसे में क्रिकेट एक बार फिर बातचीत का जरिया बनकर सामने आया है. प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि विदेश सचिव एस जयशंकर जल्द ही पाकिस्तान जाएंगे. उनका यह ऐलान इसलिए अहम है क्योंकि पिछले साल सचिव स्तरीय वार्ता रद्द हो जाने के बाद यह पहला मौका है कि जब भारत की तरफ से बातचीत की पहल की गई है.
आपको बता दें कि 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारत-पाकिस्तान भिड़े थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मौके पर पाकिस्तानी पीएम यूसुफ रजा गिलानी को भारत आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया था. दोनों देश के राष्ट्रप्रमुख ने मोहाली स्थित पीसीबी स्टेडियम में बैठकर पूरे मैच का लुत्फ उठाया था.
PM मोदी के ट्वीट...
Spoke to President @ashrafghani, PM Sheikh Hasina, PM Nawaz Sharif & President Sirisena. Conveyed my best wishes for the Cricket World Cup.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2015
5 SAARC Nations are playing & are excited about the World Cup.Am sure WC will celebrate sportsman spirit & will be a treat for sports lovers
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2015
Cricket connects people in our region & promotes goodwill. Hope players from SAARC region play with passion & bring laurels to the region.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2015
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके यह भी बताया कि देश के विदेश सचिव जल्द की सार्क देशों की यात्रा पर जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि विदेश सचिव की यात्रा से पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंध और मजबूत होंगे.
Would be sending our new Foreign Secretary on a SAARC Yatra soon to further strengthen our ties.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2015