scorecardresearch
 

ओवल में ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी बोले- टीकाकरण के मोर्चे और क्रिकेट पिच पर महान दिन

दरअसल, देश में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में एक बार फिर से कीर्तिमान स्थापित किया गया है. सोमवार को देश में 1 एक करोड़ अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई. इस लिहाज से पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन और क्रिकेट के लिए शानदार दिन कहा. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड को 157 रनों से हराया
  • 50 साल बाद ओवल में मिली जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड में सोमवार को इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हराकर 50 साल बाद यहां जीत दर्द की. भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट पिच पर महान दिन (फिर से). हमेशा की तरह #TeamIndia की जीत! #SabkoVaccineMuftVaccine

दरअसल, देश में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में एक बार फिर से कीर्तिमान स्थापित किया गया है. सोमवार को देश में 1 एक करोड़ अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई. पिछले 11 दिनों में तीन बार एक करोड़ से अधिक डोज दी गई है. इस लिहाज से पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन और क्रिकेट के लिए शानदार दिन कहा. 

बता दें कि ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. 

Advertisement

भारतीय टीम को ओवल में टेस्ट मैच जीतने के लिए 50 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा. उसने इससे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था. इस मैच में टीम इंडिया तीसरे दिन के बाद से बिना अपने हेड कोच रवि शास्त्री के खेल रही थी. 

Advertisement
Advertisement