कश्मीर में पिछले 30 साल से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं होने पर हैरानी जताते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जहां से परवेज रसूल जैसे क्रिकेटर आते हों, वहां कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच क्यों नहीं हो सकता.
पीएम जम्मू-कश्मीर में चाहते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट मैच
पीएम बनने के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली रैली (शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘30 साल पहले इस स्टेडियम में क्रिकेट खेला गया था. जिस प्रदेश के पास परवेज रसूल जैसे क्रिकेटर हों, क्रिकेट के क्षेत्र में इतना नाम कमा रहा हो, वहां इस स्टेडियम में फिर से कोई इंटरनेशनल मैच क्यों नहीं खेला जा सकता है.’
1986 में हुआ था आखिरी मैच
गौरतलब है कि इस स्टेडियम की स्थापना 1983 में हुई थी और उसी साल अक्टूबर में यहां पहला मैच खेला गया था. इस मैदान में अंतिम मैच सितंबर 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. मोदी ने कहा, ‘जब सचिन तेंदुलकर, युवराज, सहवाग, धोनी छक्के मारते हैं और वे जिस बैट से छक्के उड़ाते हैं, वे बैट इसी कश्मीर में बने होते हैं. यह इस धरती की ताकत है.’ कश्मीरी ऑलराउंडर परवेज रसूल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच से भारतीय टीम में पर्दापण किया था और 10 ओवर में 60 रन देकर दो विकेट हासिल किये थे. रसूल ने अभी तक 43 फर्स्ट क्लास मैचों में आठ शतक लगाने के साथ ही 107 विकेट भी लिए हैं.