टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पंत मर्सिडीज कार ड्राइव करके रूड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे जब उनके साथ यह हादसा हुआ. 25 साल के ऋषभ पंत के अब काफी महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है.
ऋषभ पंत को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. मोदी ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने लिखा, 'जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.
Distressed by the accident of noted cricketer Rishabh Pant. I pray for his good health and well-being. @RishabhPant17
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट किया. कोहली ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाएं पंत. आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई पंत के परिवार के संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है.' उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रार्थनाएं ऋषभ के लिए हैं. उम्मीद है कि वह जल्दी स्वस्थ होगा. हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे.'
Get well soon @RishabhPant17. Praying for your recovery. 🙏🏻
— Virat Kohli (@imVkohli) December 30, 2022
इसके अलावा खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की समूचे खेल जगत ने कामना की है. चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मेरी प्रार्थनाएं तुम्हारे साथ हैं.'
Wishing you a very speedy recovery @RishabhPant17. My prayers are with you.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 30, 2022
भारत के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना. शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं. उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना.’
Praying for Rishabh Pant. Thankfully he is out of danger. Wishing @RishabhPant17 a very speedy recovery. Get well soon Champ.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,‘पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाओ.’
Wishing dear @RishabhPant17 a super speedy recovery. Bahut hi Jald swasth ho jaao.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 30, 2022
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह पूरा उपाय कर रहे हैं कि पंत को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले. बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले, ताकि वह इस स्थिति से बाहर निकल सकें.’
My thoughts and prayers are with Rishabh Pant as he fights his way back to recovery. I have spoken to his family and the doctors treating him. Rishabh is stable and undergoing scans. We are closely monitoring his progress and will provide him with all the necessary support.
— Jay Shah (@JayShah) December 30, 2022
पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कहा, ‘ऋषभ के लिए प्रार्थना. जल्दी स्वस्थ हो जाओ कप्तान.' अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने लिखा, ‘उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे भाई. आपके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा हूं.' पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने भी पंत के लिए दुआएं मांगी.
Praying for @RishabhPant17
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) December 30, 2022
ऋषभ पंत ने अबतक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत के नाम पर 30 मैचों में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं. पंत के नाम पर 33 टेस्ट मैचों में 43.67 के एवरेज से 2271 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 शतक और 11अर्धशतक शामिल रहे.