बारबाडोस की धरती पर 29 जून को इतिहास रचने के बाद और टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम आज (4 जुलाई) दिल्ली पहुंची. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI एयरपोर्ट) पर उतरने के बाद टीम इंडिया पहले ITC मौर्य होटल पहुंची. इसके बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान रोहित-द्रविड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंप दी.
इस दौरान टीम इंडिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का वीडियो सामने आ गया है. यह वीडियो 1 मिनट 29 सेकंड का है. हालांकि, जो शुरुआती वीडियो सामने आया है. उसमें कोई ऑडियो नहीं है, यानी कोई आवाज नहीं है.
PM मोदी और टीम INDIA की मुलाकात का VIDEO
बारबाडोस में 29 जून को साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद आज (4 जुलाई) सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7 लोककल्याण मार्ग पहुंची थी. पीएम मोदी ने खिलाड़ियो से मुलाकात का अनुभव एक्स पर शेयर किया.
PM मोदी ने X पर लिखा- 7 लोक कल्याण मार्ग में वर्ल्ड कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की.
An excellent meeting with our Champions!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
PM नरेंद्र मोदी और टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस मुलाकात के दौरान काफी खुश दिखे. वहीं पीएम मोदी संग टीम इंडिया की मुलाकात का जो एक मिनट 29 सेकंड का वीडियो सामने आया है उसमें रोहित शर्मा और पूरी टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैम्पियन टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिख रही है.
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीम इंडिया के सदस्यों से बात करते हुए दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी से टीम इंडिया के सभी सदस्य 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे. इस दौरान टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंप दी.
Dear @narendramodi sir, thank you so much for your very kind words and your support and encouragement always. It has been a privilege to be a part of this team which has brought the cup home. We are deeply touched & overwhelmed with the happiness it has bought the entire nation. https://t.co/dpKiJiMFih
— Virat Kohli (@imVkohli) July 1, 2024
PM नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब खिलाड़ी पीएम मोदी को किसी बात को सुनकर ठहाके लगने लगे. मुलाकात के अंत में भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को ट्रॉफी थी थमा दी.
पीएम मोदी संग मुलाकात पर कोहली का रिएक्शन
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है. विराट कोहली ने एक्स पर लिखा- नरेंद्र मोदी सर, आपके करुणा वाले शब्दों और हमेशा आपके सपोर्ट और प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. इस टीम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है, जिसने कप को घर तक पहुंचाया है. हम पूरे देश को मिली खुशी से बहुत प्रभावित और अभिभूत हैं।