scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने कहा- भारतीय टीम पर गर्व है

मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टी20 के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने न सिर्फ विराट कोहली की पारियों की तारीफ की बल्कि एम.एस. धोनी के नेतृत्व को भी सराहा.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने की विराट कोहली की तारीफ
पीएम मोदी ने की विराट कोहली की तारीफ

Advertisement

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान मोहाली में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में रविवार रात देश को मिली जीत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की.

मैच में छह विकेट से मिली भारत को जीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया, 'क्या मैच था, भारतीय टीम पर गर्व है. बहुत अच्छी पारी. विराट कोहली और मिसाल देने योग्य नेतृत्व.. एमएस धोनी.' रविवार के इस रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है.

रविवार की सुबह प्रधानमंत्री ने अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में पाकिस्तान और बांग्लादेश से जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई भी दी. उन्होंने कहा था, कि वे अच्छा खेल रहे हैं. साथ ही उन्होंने दोनों भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को शुभकामनाएं भी दी थीं.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर भी हुए मुरीद
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी विराट कोहली की बैटिंग के मुरीद हो गए. उन्होंने ट्वीट किया, 'वाह विराट कोहली. ये खास था. शानदार जीत, आप हर तरह से लड़े.'

मैन ऑफ द मैच बने विराट
विराट कोहली की धमाकेदार बैटिंग के दम पर भारतीय टीम मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टी20 के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया के दिए 161 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. कोहली को उनकी 51 गेंदों पर 82 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement
Advertisement