टीम इंडिया बांग्लादेश के लिए 8 जून को रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के मद्देनजर टीम इंडिया एक दिन बाद इस दौरे के लिए रवाना होगी. बीसीसीआई ने पहले जानकारी दी थी कि टीम इंडिया 7 जून को कोलकाता से बांग्लादेश जाएगी.
7 जून को पीएम मोदी ढाका में होंगे. इसके मद्देनजर टीम इंडिया को सुरक्षा मुहैया कराने में मुश्किलें आ सकती हैं. मोदी की 2 दिवसीय बांग्लादेश यात्रा शनिवार को शुरू हो रही है और उन्हें बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ उच्च स्तरीय बैठक करनी हैं. इन सबके बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की जिसके बाद बीसीसीआई टीम को एक दिन बाद भेजने के लिए राजी हो गया.
अब टीम इंडिया सोमवार को ढाका पहुंचेगी. टीम को एकमात्र टेस्ट 10 जून से खेलना है. जबकि 18 जून से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'बीसीबी ने बोर्ड को पूरी स्थिति का ब्यौरा दिया और कहा कि इसके बीच टीम इंडिया को उच्च स्तरीय सुरक्षा देना मुश्किल होगा. इसके बाद बोर्ड ने टीम इंडिया को एक दिन बाद बांग्लादेश भेजने का फैसला लिया.'
इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी 5 जून से कोलकाता में फिटनेस कैंप में शामिल होंगे. पिछले कुछ समय से चोट से वापसी करने वाले खिलाड़ियों को ही फिटनेस टेस्ट देना होता था. लेकिन इस बार पूरी टीम का फिटनेस टेस्ट होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे से भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा को चोट के चलते बीच में ही वापस लौटना पड़ा था.