scorecardresearch
 

India vs Australia Test: अहमदाबाद टेस्ट में पीएम मोदी को लेकर खास सुरक्षा, मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव

टीम इंडिया इस समय अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच.

PM Modi India vs Australia Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. इस मैच को देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

Advertisement

मोदी के साथ मैच देखने लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. दोनों दिग्गज नेताओं को लेकर मैच स्टेडियम में काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्थाएं की जाएंगी. स्टेडियम के बाहर भी टाइट सिक्योरिटी रहेगी.

अहमदाबाद टेस्ट के लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर मेट्रो की टाइमिंग और फ्रीक्वेंसी दोनों में बदलाव किया गया है. बता दें कि 9 मार्च को पीएम मोदी गुजरात का दौरा करने वाले हैं और टेस्ट मैच भी देखेंगे. ऐसे में मेट्रो की टाइमिंग में 9 से 13 मार्च के बीच बदलाव किया गया है. 

9 मार्च को मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. साथ ही 12 मिनट की फ्रीक्वेंसी सेट की गई है. यानी हर 12 मिनट में आपको मेट्रो मिल सकती है. इसके अलावा 10 से 13 मार्च के दौरान मेट्रो की टाइमिंग सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक रखी गई है. इस दिन भी फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर 12 मिनट कर दी गई है.

Advertisement

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाई गई

मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एक दिन पहले यानी 8 मार्च को ही रात करीब 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी गवर्नर हाउस में रात रुकेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी 8 मार्च को ही अहमदाबाद पहुंचेंगे. दोनों ही प्रधानमंत्री 9 तारीख की सुबह करीब 8 बजे स्टेडियम पहुंचेंगे.

मैच शुरु होने से पहले पीएम मोदी और एंथोनी दोनों टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे. यहां पर दोनों ही प्रधानमंत्री करीब 2 घंटे तक यानी 10 से 10-30 तक यहां पर रुकेंगे. इस दौरान माना जा रहा है कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम दोनों ही मैच को देखने के साथ साथ मैच के दौरान कॉमेट्री भी कर सकते हैं. जहां प्रधानमंत्री मोदी स्टेडियम से रवाना होने के बाद सीधा राजभवन जाएंगे. जहां से दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

 

Advertisement
Advertisement