scorecardresearch
 

India Vs S.Africa: मैच के टिकटों के लिए 15 घंटों से लाइन में खड़े लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिये टिकट के लिये ग्रीन पार्क के बाहर लाइन में लगे छात्रों को काबू करने के लिये सोमवार को पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement
X
टिकट लेने के लिए 15 घंटे पहले ही लाइन में लग गए थे छात्र
टिकट लेने के लिए 15 घंटे पहले ही लाइन में लग गए थे छात्र

भारत और दक्षिण अफ्रीका के एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिये टिकट के लिये ग्रीन पार्क के बाहर लाइन में लगे छात्रों को काबू करने के लिये सोमवार को पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement

मैच के टिकट सोमवार सुबह 10 बजे बंटने थे लेकिन छात्र कल शाम सात बजे से ही करीब 15 घंटे पहले ही लाइन में लग गये थे.

ग्रीन पार्क में 11 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय मैच के लिये आज स्टूडेंट गैलरी के लिये 100 रूपये के टिकट छात्रों को सुबह 10 बजे से बंटना शुरू होना था लेकिन मैच की दीवानगी कुछ ऐसी थी कि कल शाम सात बजे करीब 15 घंटे पहले एक हजार छात्र लाइन में लग चुके थे. धीरे धीरे यह लाइन बढ़ती गई और आज सुबह टिकट खिड़की खुलने से पहले तक करीब ढाई हजार छात्र लाइन में लग चुके थे.

छात्रों की इस भारी भीड़ को संभालने के लिए रात से तैनात पुलिस वालों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

आज सुबह जैसे ही ग्रीन पार्क के बाहर टिकट खिड़की खुली छात्रों की भीड़ टूट पड़ी जिन्हें संभालने और लाइन में लगाने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, इस लाठीचार्ज में कोई घायल नही हुआ. लाठीचार्ज के बावजूद क्रिकेट प्रेमी छात्रों के जोश में कोई कमी नही आयी और वह कड़ी धूप में टिकट के लिये लाइन में खड़े रहें.

Advertisement

इस बारे में एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं किया बल्कि छात्रों पर हल्का बल प्रयोग कर उनकी लाइन सीधी करवाई गई. उन्होंने कहा कि छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए कल रात से ही ग्रीन पार्क के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी.

क्रिकेट मैच के टिकटों के लिए इतनी भारी भीड़ है कि पुलिस प्रशासन को उस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) कौशल राज शर्मा ने बताया कि ग्रीन पार्क की कुल क्षमता करीब 32 हजार की है. जिसमें से यूपीसीए 19 हजार टिकट बेंच रहा है. अब बचे 13 हजार पास, इनमें से यूपीसीए ने 4 हजार पास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को देने के नाम पर रख लिए हैं. 1500 पास यूपीसीए के पदाधिकारियों के नाम पर और 2000 पास प्रदेश के जिलो की क्रिकेट एसोसिएशनों के नाम पर रख लिए हैं.

उन्होंने कहा कि हर साल कितने टिकट बिकेंगे इस बात का फैसला जिला प्रशासन करता था लेकिन इस बार चूंकि यूपीसीए ने ग्रीन पार्क स्टेडियम लीज पर ले लिया है इस लिये मैच के टिकट वह अधिक से अधिक बेच रहा है. जब प्रशासन के पास टिकट बेंचने की व्यवस्था थी तो उसे इस तरह की कोई परेशानी नही उठानी पड़ती थी.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement