scorecardresearch
 

IPL क्रिकेटर के चेहरे पर मारा ऐसा मुक्का... आंख फूटने से बची

नेशनल क्रिकेटर और आईपीएल प्लेयर विकास टोकस ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने यह शिकायत भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज के खिलाफ की है....

Advertisement
X
Vikas Tokas (Twitter)
Vikas Tokas (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली की RCB टीम में रह चुके हैं विकास टोकस
  • 2016 में RCB ने टीम में शामिल किया था

दिल्ली में एक नेशनल और आईपीएल क्रिकेटर के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया. उस अधिकारी ने क्रिकेटर के चेहरे पर एक मुक्का भी मारा, जिससे आंख फूटने से बच गई. यह दावा खुद क्रिकेटर विकास टोकस ने किया है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत भी की है.

Advertisement

दरअसल, विकास टोकस ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने यह शिकायत भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज के खिलाफ की है. शिकायत में विकास ने कहा है कि पुलिस अधिकारी ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट भी की. इसमें उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट आई है. आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई है.

26 जनवरी को क्रिकेटर से साथ बदतमीजी

विकास ने पुलिस हेडक्वार्टर को शिकायती मेल किया, जिसमें कहा, 'यह मेल में उस मामले की शिकायत को लेकर कर रहा हूं, जो मेरे साथ 26 जनवरी 2022 को हुआ है. मैं एक नेशनल लेवल और आईपीएल क्रिकेटर हूं. उस विशेष दिन मेरे साथ पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया, जो निंदनीय है. उस दिन एक अधिकारी ने मुझे मुक्का भी मारा था, जिसमें किस्मत से मेरी आंख की रोशनी जाते-जाते बच गई.'

Advertisement

आईपीएल प्लेयर ने शिकायती मेल के साथ पुलिस को अपना फोटो भी सेंड किया. विकास ने मेल में कहा, 'मैं निवेदन करता हूं कि इस मामले को जल्द से जल्द देखें, क्योंकि इस घटना के बाद से मैं काफी तरह की मानसिक परेशानियों से गुजर रहा हूं.'

कोहली की RCB टीम में रह चुके हैं विकास

तेज गेंदबाज विकास टोकस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. वह नॉर्थ जोन और रेलवे के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं. विकास टोकस को 2016 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया था. तब टीम के कप्तान विराट कोहली ही थे. हालांकि विकास को आईपीएल में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. विकास ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसके अलावा 17 टी20 भी खेले हैं.

 

Advertisement
Advertisement