scorecardresearch
 

भारत-पाक क्रिकेट के मामले पर सौरव गांगुली से उलट है वसीम अकरम की राय

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली चाहते हैं. अकरम का कहना है कि दोनों देशों के बीच राजनैतिक हालात चाहे जैसे भी हों लेकिन खेल संबंध सामान्य रहने चाहिए.

Advertisement
X
वसीम अकरम और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
वसीम अकरम और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली चाहते हैं. अकरम का कहना है कि दोनों देशों के बीच राजनैतिक हालात चाहे जैसे भी हों लेकिन खेल संबंध सामान्य रहने चाहिए.

Advertisement

गांगुली से उलट है अकरम की राय
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि हालात सुधरने तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं होना चाहिये. इस बारे में पूछने पर अकरम ने कहा, 'मेरा मानना है कि खेलों और राजनीति को अलग रखना चाहिए. राजनैतिक मोर्चे पर दोनों देशों के बीच चाहे जो हो लेकिन क्रिकेट खेला जाना चाहिए.'

1999 के सफल दौरे को याद किया
उन्होंने 1999 के भारत दौरे का जिक्र किया जब दोनों देशों के बीच भारी तनाव के बीच उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम भारत गई थी. उन्होंने कहा, 'उस दौरे पर हमारे इर्द-गिर्द काफी सुरक्षा थी और हम ज्यादातर होटलों में ही रहे लेकिन हमने क्रिकेट खेला और वह सफल दौरा था.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement