scorecardresearch
 

IND vs WI: मैदान पर पोलार्ड की इस हरकत से ICC खफा- लगा जुर्माना, मिला डिमेरिट पॉइंट

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है.

Advertisement
X
पोलार्ड (@windiescricket)
पोलार्ड (@windiescricket)

Advertisement

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट झेलना पड़ा. फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों की अवहेलना के लिए उन्हें ये सजा दी गई है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि पोलार्ड का आचरण आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन है. पोलार्ड को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4 का उल्लंघन करते पाया गया था. वेस्टइंडीज ने रविवार को यह वर्षा बाधित मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से 22 रनों से गंवाया.

दरअसल, यह घटना तब हुई जब पोलार्ड ने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को मैदान में बुलाया, जबकि अंपायरों ने बार-बार कहा था कि इसके लिए पहले अनुरोध करना होता है. आईसीसी ने कहा कि पोलार्ड को अगले ओवर की समाप्ति तक इंतजार करने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह अंपायर के निर्देशों का पालन करने में विफल रहे.

Advertisement

पोलार्ड ने आरोपों का खंडन किया और इसके बाद मैच रेफरी जेफ क्रो ने इस मामले की औपचारिक सुनवाई की. आईसीसी ने कहा, 'सुनवाई के बाद पोलार्ड को दोषी पाया गया और उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. जिससे उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जुड़ गया.'

ये भी पढ़ें- IPL FINAL: ये क्या हो गया पोलार्ड को, गुस्से में की अजीबोगरीब हरकत

किसी भी खिलाड़ी के 24 महीने में चार या अधिक डिमेरिट अंक होने पर वह निलंबन अंक में तब्दील हो जाते हैं. इसके बाद खिलाड़ी को प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. दो निलंबन अंकों से खिलाड़ी एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 मैचों (जो पहले आए ) से प्रतिबंधित हो जाता है.

Advertisement
Advertisement