ब्रिस्बेन स्टेडियम में मिले खाने से नाखुश भारतीय टीम ने शुक्रवार को बाहर भोजन किया. धोनी की टीम ने स्टेडियम के बाहर इंडियन महफिल रेस्त्रां में शाकाहारी खाना खाया. चार विकेट से हारी भारतीय टीम
क्वीन्सलैंड टाइम्स की खबर के मुताबिक, ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम स्टेडियम में मिले खाने से नाखुश नजर आई. सूत्रों के मुताबिक, खाने में पर्याप्त शाकाहारी भोजन नहीं था. स्टेडियम में बाहर से खाना मंगाने की इजाजत नहीं थी. इसलिए भारतीय खिलाड़ियों ने बाहर खाने का फैसला किया. टीम बाहर आई और गेट नंबर-5 के पास वल्चर सेंट फुटपाथ पर 'इंडियन महफिल' रेस्त्रां में खाना खाया. धोनी ने बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा
सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम के मैनेजमेंट स्टाफ ने इस बारे में करीब आधे घंटे तक आयोजकों से बहस की और कई लोग इस बात के गवाह बने. टीम सॉफिटेल होटल में रुकी है और उनका खाना 'इंडियन महफिल' रेस्त्रां से आ रहा है. गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बीते 9 साल से इस रेस्त्रां का खाना खा रही है.
रेस्त्रां के मालिक राज शर्मा ने इस पर सिर्फ इतना कहा, 'मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मेरा खाना पॉपुलर है इसीलिए इसे खाने के लिए टीम स्टेडियम से बाहर आई.'