सोशल मीडिया की ताकत है कि वह चंद घंटों में किसी को भी फर्श से अर्श और अर्श से फर्श पर ला सकता है. सोशल मीडिया के दम पर कई लोगों की किस्मत पलटी है और इसी का एक ताज़ा उदाहरण नोएडा में काम करने वाले प्रदीप मेहरा हैं. फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने प्रदीप मेहरा की एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह रात को अपना काम निपटाने के बाद घर दौड़ लगाते जा रहे हैं. (Pradeep Mehra running video)
इसी वीडियो ने प्रदीप मेहरा को स्टार बना दिया और हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है. अब उनके चाहने वालों में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं.
सोमवार को केविन पीटरसन ने प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) के वीडियो को रिट्वीट किया और उनकी तारीफ में लिखा कि ये वीडियो आपकी सोमवार की सुबह बेहतर बना देगी. क्या लड़का है. केविन पीटरसन के अलावा हरभजन सिंह ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की.
This will make your Monday morning! What A Guy! 🤍🙏🏽 https://t.co/RLknfAsCKE
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 21, 2022
हरभजन सिंह ने लिखा कि चैम्पियंस इसी तरह बनते हैं, फिर चाहे वो स्पोर्टस फील्ड पर हो या फिर ज़िंदगी में. वह एक विजेता ही साबित होगा.
एक वीडियो ने प्रदीप मेहरा को बनाया स्टार
दरअसल, फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने जिस प्रदीप मेहरा का वीडियो बनाया वह 19 साल का है. जो नोएडा में मैकडॉनल्ड के एक आउटलेट में काम करता है. देर रात को शिफ्ट खत्म होने के बाद प्रदीप दौड़कर ही अपने घर जाता है, क्योंकि वह आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा है.
प्रदीप मेहरा का कहना है कि शिफ्ट की वजह से प्रैक्टिस का वक्त नहीं मिलता है, ऐसे में वह रात को दौड़कर घर जाता है. ताकि तैयारी भी चलती रही. ये वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है और रातो-रात लाखों लोगों ने इसे देख लिया है. देश हो या विदेश के स्टार, हर कोई प्रदीप मेहरा की तारीफ में ट्वीट कर रहा है.