बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के सिर में बुधवार को इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई और उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है.
यह घटना इंडिया ब्लू की दूसरी पारी के दौरान 63वें ओवर में घटी जब इंडिया ग्रीन की तरफ से मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे ओझा गेंद रोकने के लिए नीचे झुके लेकिन गेंद अचानक उछलकर उनके सिर पर लग गई. श्रेयस गोपाल की गेंद पर यह शॉट पंकज सिंह ने लगाया था. इस चोट से वह एकदम से नीचे गिर गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में जांच के लिये उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
बीसीसीआई ने इस घटना के संदर्भ में ट्वीट किया, 'दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान प्रज्ञान ओझा के सिर पर चोट लगी. परीक्षणों के लिये अस्पताल ले जाया गया.' हालांकि बाद में बीसीसीआई ने एक और ट्वीट किया कि ओझा अच्छी स्थिति में हैं. बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी हंसते हुए तस्वीर भी जारी की है.
UPDATE - Pragyan Ojha is doing fine. His health will be monitored. pic.twitter.com/rpXTV8uDz5
— BCCI (@BCCI) September 7, 2016
दूसरी पारी में ओझा ने चटकाए तीन विकेट
ओझा पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाये थे लेकिन उन्होंने इंडिया ब्लू की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. इंडिया ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 288 रन बनाकर इंडिया ग्रीन के सामने चौथे और आखिर दिन 769 रन का असंभव लक्ष्य रखा. इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में 707 रन बनाये थे. इसके जवाब में इंडिया ग्रीन केवल 237 रन ही बना पाया.