scorecardresearch
 

Shreyas Iyer, IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को तीसरे टेस्ट से पहले वॉर्निंग... घरेलू क्रिकेट में रन बनाने की मिली सलाह

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. जबकि तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा. मगर इससे पहले ही स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण श्रेयस को तीसरे मैच या फिर पूरी सीरीज से बाहर किया जा सकता है.

Advertisement
X
भारतीय स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर.
भारतीय स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर.

Shreyas Iyer, IND vs ENG Test Series: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा.

Advertisement

मगर इससे पहले ही स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.  शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण श्रेयस को तीसरे मैच या फिर पूरी सीरीज से बाहर किया जा सकता है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने श्रेयस को वॉर्निंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि अय्यर को तीसरे टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह सरफराज को मौका मिल सकता है.

श्रेयस को घरेलू क्रिकेट में रन बनाना होगा

ओझा ने कहा कि जब विराट कोहली और केएल राहुल की एंट्री होगी, तो श्रेयस को टीम से बाहर किया जा सकता है. कोहली और राहुल के आने से टीम मजबूत होगी. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे या नहीं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट कोहली शायद अगले दोनों टेस्ट मैच मिस कर दें.

Advertisement

पूर्ल लेफ्ट-आर्म स्पिनर ओझा ने कहा कि यदि राहुल या कोहली कोई भी टीम में एंट्री करेगा, तो श्रेयस और रजत पाटीदार को बाहर होना पड़ सकता है. इसमें भी श्रेयस पीछे छूट गए हैं. जब कोहली और राहुल की बात आती है, तो वो लगातार रन बना रहे हैं और उनकी जगह पहले ही प्लेइंग 11 में फिक्स है. आप रन न बनाने वाले क्रिकेटरों को आराम नहीं करवा सकते. श्रेयस को वापस घरेलू क्रिकेट में जाना होगा और रन बनाना होगा.

पिछली 12 पारियों में बेहद खराब फॉर्म रहा

बता दें कि श्रेयस अय्यर का पिछली 12 पारियों में बेहद खराब फॉर्म रहा है. इस दौरान वो एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं. श्रेयस का एकमात्र टेस्ट शतक उनके डेब्यू मुकाबले में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ कानपुर में आया था. तब उन्होंने मैच की दो पार‍ियों में 105 और 65 रनों का स्कोर बनाया था. उनका यह खराब फॉर्म टीम से बाहर करवा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement