प्रज्ञान ओझा के पांच विकेट की मदद से भारत ए ने पहले अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए को 268 रन पर आउट करने के बाद कुल 154 रन की बढ़त बना ली. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 121 रन बना लिए थे.
नए गेंदबाजी एक्शन के साथ डेढ़ साल बाद टीम में लौटे 28 बरस के ओझा ने 85 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मध्यम तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने भी एक विकेट लिया. ओझा ने क्रीज पर जम चुके मार्कस स्टोइनिस और गुरिंदर संधू को आउट किया जबकि मिश्रा ने पीटर हैंड्सकोंब को पवेलियन भेजा. उन्होंने मैथ्यू वेड और एंड्रयू फेकेटे के भी विकेट लिए.
जवाब में भारत-ए के लिए अभिनव मुकुंद ने 40 और कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 42 रन बनाए. मुकुंद ने चार और पुजारा ने पांच चौके जड़े. इन दोनों को संधू ने आउट किया जो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेलते हैं. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 45 गेंद में 29 रन बनाकर ट्रेविस हेड का शिकार हुए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हैंड्सकांब ने 182 गेंद में सात चौकों की मदद से 91 रन बनाए. स्टोइनिस ने 179 गेंद में 77 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था. दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 154 रन जोड़े हालांकि रनगति तीन रन प्रति ओवर से भी कम रही. इन दोनों ने ही कल ओझा के तीन विकेट के बाद पारी को संभाला था.
बाकी बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे सके जिससे ऑस्ट्रेलिया-ए की पारी 99.3 ओवर के बाद खत्म हो गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर करुण नायर और श्रेयस अय्यर चार-चार रन बनाकर खेल रहे थे. भारत-ए ने पहली पारी में 301 रन बनाए थे.