scorecardresearch
 

KKR के बॉलिंग कोच बोले- IPL की खोज है यह भारतीय गेंदबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया आईपीएल की खोज.

Advertisement
X
प्रसिद्ध कृष्ण (BCCI)
प्रसिद्ध कृष्ण (BCCI)

Advertisement

युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण की तारीफ करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने गुरुवार को कहा है कि वह आईपीएल में से निकले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं.

प्रसिद्ध आईपीएल के इस 11वें सीजन में कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है.

उन्होंने बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में अंत के ओवरों में राजस्थान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज को बांधे रखा था.

कोलकाता को दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ना है. स्ट्रीक ने मैच से पहले कहा, 'बुधवार को फेंका गया 18वां ओवर शानदार था और उसने मुझे जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की याद दिला दी थी. प्रसिद्ध आईपीएल से निकले युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं.'

Advertisement

हैदराबाद के लिए मुसीबत बन सकती है ईडन की विकेट: कुलदीप यादव

प्रसिद्ध ने 18वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी का विकेट भी निकाला था. कोच ने कहा, 'वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम में वह नए पैमाने लेकर आए हैं. उनकी तेजी ही नहीं बल्कि उनकी लंबाई भी शानदार है. सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि वह सोचने वाले क्रिकेटर हैं.'

स्ट्रीक ने आने वाले मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को टीम के लिए खतरा बताया है और कहा है कि वह शानदार बल्लेबाज हैं, जिनके खिलाफ उनके गेंदबाजों को सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, 'केन इस टूर्नामेंट में शानदार खेल रहे हैं. कई बार गेंदबाज सही जगह गेंदबाजी करना भूल जाते हैं. वह उन बल्लेबाजों में से हैं जो अच्छी गेंदों का सम्मान करते हैं.'

इस पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'अगर आप सही जगह गेंदबाजी करोगे तो मौके बनेंगे. वह शानदार तरीके से गेंद की लाइन और लेंथ को पकड़ रहे हैं, इसलिए गलती की गुंजाइश काफी कम है.'

Advertisement
Advertisement