scorecardresearch
 

IND VS SL: रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुआ श्रीलंकाई फील्डर, गोद में उठाकर बाहर ले जाना पड़ा

भारत की दूसरी पारी जब शुरू हुई, उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के शॉट पर श्रीलंका का एक फील्डर घायल हो गया. डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम पहले ही सेशन में ऑलआउट हो गई थी.

Advertisement
X
Ind Vs Sl test (Screengrab)
Ind Vs Sl test (Screengrab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट
  • श्रीलंकाई खिलाड़ी जयाविक्रमे हुए घायल

भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया की दूसरी पारी जब शुरू हुई उसी वक्त यहां एक हादसा भी हुआ. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के एक शॉट पर श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें साथी खिलाड़ी उठाकर बाहर ले गए. 

Advertisement

भारत की पारी के सातवें ओवर में सुरंगा लकमल की बॉल पर रोहित शर्मा ने शॉट खेला, जो सीधा बैकवर्ड प्वाइंट के पास गया. यहां पर ही श्रीलंका के पी. जयाविक्रमा (Praveen Jayawickrama) फील्डिंग कर रहे थे. बॉल सीधा उनके घुटने पर जाकर लगी और वो वहां पर ही बैठ गए. 

जयाविक्रमा को लगी चोट इतनी गंभीर थी कि बाद में साथी खिलाड़ी उन्हें गोद में उठाकर बाहर ले गए और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए दिखे. पी. जयाविक्रमा ने इसी मैच में पहली पारी में तीन विकेट लिए थे. उन्होंने हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को चलता किया था. 

अभी पिंक बॉल टेस्ट का दूसरा ही दिन है और इस मैच में काफी हलचल देखने को मिल रही है. भारत और श्रीलंका की पहली पारियां खत्म हो गई हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए, जबकि श्रीलंका सिर्फ 109 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. 

Advertisement

भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल जब शुरू हो रहा था, तब मैदान पर मधुमक्खियों का अटैक हुआ था. उसकी वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. हालांकि, बाद में मैच शुरू कर दिया गया. 


 

 

Advertisement
Advertisement