टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कमरे में एक शख्स को थप्पड़ मारा और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. चौंकिए मत विराट ने 'डबस्मैश' के जरिए फिल्म 'हेराफेरी' के एक डायलॉग को शूट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
यह वीडियो 28 जून (रविवार) को पोस्ट किया गया. 'हेराफेरी' का फेमस डायलॉग 'ये बाबू रॉव का स्टाइल है...' पर विराट ने एक्टिंग का बढ़िया नमूना पेश किया है. विराट के साथ इस वीडियो में उनके दोस्त संदीप राज नजर आ रहे हैं. इससे पहले इसी डायलॉग पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का भी डबस्मैश वीडियो आ चुका है.
विराट कोहली को जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है. उनको और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है और अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं.
देखें विराट कोहली का डबस्मैश वीडियोः