scorecardresearch
 

विराट कोहली का डबस्मैश वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कमरे में एक शख्स को थप्पड़ मारा और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. चौंकिए मत विराट ने 'डबस्मैश' के जरिए फिल्म 'हेराफेरी' के एक डायलॉग को शूट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

Advertisement
X
विराट कोहली का डबस्मैश वीडियो
विराट कोहली का डबस्मैश वीडियो

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कमरे में एक शख्स को थप्पड़ मारा और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. चौंकिए मत विराट ने 'डबस्मैश' के जरिए फिल्म 'हेराफेरी' के एक डायलॉग को शूट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

Advertisement

यह वीडियो 28 जून (रविवार) को पोस्ट किया गया. 'हेराफेरी' का फेमस डायलॉग 'ये बाबू रॉव का स्टाइल है...' पर विराट ने एक्टिंग का बढ़िया नमूना पेश किया है. विराट के साथ इस वीडियो में उनके दोस्त संदीप राज नजर आ रहे हैं. इससे पहले इसी डायलॉग पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का भी डबस्मैश वीडियो आ चुका है.

विराट कोहली को जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है. उनको और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है और अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं.

देखें विराट कोहली का डबस्मैश वीडियोः

Advertisement
Advertisement