टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा का मानना है कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में दबाव पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर होगा जो इस टूर्मामेंट में आज तक कभी भारत को हरा नहीं पाया है. इसके अलावा रोहित ने कहा कि वो अब चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं.
रोहित ने शनिवार को कहा, ‘दबाव हम पर नहीं, उन (पाकिस्तान) पर होगा, उन्होंने वर्ल्ड कप में आज तक हमें नहीं हराया है. हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.’ उन्होंने माना कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बड़ा होगा. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी और वह चाहते हैं कि फैन्स अच्छी यादें लेकर लौटें.
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच बड़ा होगा लेकिन हमें सिर्फ एक मैच पर फोकस नहीं करना है. अगर हम प्रक्रिया पर ध्यान देंगे तो नतीजे खुद ब खुद निकलेंगे. हमें पता है कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करना है.’ रोहित ने कहा, ‘वर्ल्ड कप का कोई भी मैच अहम है और पहला मैच भी अलग नहीं होगा. हम अपने फैन्स को अच्छी यादें देना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा कि भारत की जर्सी पहनना खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए काफी है और वर्ल्ड कप से बड़ा कुछ नहीं होता.
उन्होंने कहा, ‘एक बार आप भारत की जर्सी पहन लेते हैं तो अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा खुद ब खुद मिल जाती है.’ रोहित का यह पहला वर्ल्ड कप होगा. वर्ल्ड कप की यादों के बारे में पूछने पर उन्होंने 1992 वर्ल्ड कप में ब्रिसबेन में अजय जडेजा का डाइव लगाकर एलेन बॉर्डर का कैच लपकने का जिक्र किया. रोहित ने कहा, ‘मुझे आज भी 1992 वर्ल्ड कप में अजय जडेजा का वह कैच याद है जो वर्ल्ड कप की मेरी सबसे पुरानी याद है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने उसे टीवी पर देखा था और उस समय भारत में वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ रहा था. इसके अलावा सेंचुरियन में भारत पाकिस्तान मैच में मैंने सचिन तेंदुलकर की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी देखी. आप तनाव को महसूस कर सकते थे.’ उन्होंने कहा, ‘उस मैच को मैं कभी नहीं भूल सकता. टॉस से लेकर आखिरी गेंद तक काफी तनाव था और मैं टीवी से आंखें नहीं हटा सका था.’
रोहित ने कहा कि वह हैमस्ट्रिंग चोट से उबर चुके हैं और वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेलेंगे. हाल ही में वनडे में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 264 और 138 रन बना चुके रोहित को ट्राई सीरीजी के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सके थे. रोहित ने कहा, ‘मैं प्रैक्टिस मैच खेलूंगा और खेलने के लिए फिट हूं.’ उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह के आराम से वह पूरी तरह से मैच फिट हो सके हैं.
उन्होंने कहा, ‘हैमस्ट्रिंग में चोट थी लेकिन मैंने उस पर काफी मेहनत की और मेडिकल स्टाफ की मदद से अब फिट हूं. चोट खेल का हिस्सा होती है और इन पर आपका कंट्रोल नहीं होता. मेरी तैयारी और आत्मविश्वास मेरे कंट्रोल में है.’ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कुछ खिलाड़ी एडीलेड में एडवेंचर पार्क में घूमने गए लेकिन रोहित ने होटल में रहकर इतालवी खाने का आनंद लिया. उन्होंने कहा, ‘एडीलेड अब मेरे घर जैसा हो गया है और हमने यहां काफी मजा किया. हम वाइनयार्ड्स, बीच गए और इतालवी खाना खाया. इस ब्रेक का बहुत फायदा मिला है.’
इनपुट भाषा से