scorecardresearch
 

चेन्नई वनडे: धोनी की सेना पर सीरीज बचाने का रहेगा दबाव

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को जब एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा एकदिवसीय खेलने उतरेगी तो उसका मकसद श्रृंखला में बने रहने पर होगा. पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से अहम बढ़त ले चुका है. यदि दक्षिण अफ्रीका चेन्नई एकदिवसीय जीत जाती है, तो सीरीज पर उनका कब्जा हो जाएगा.

Advertisement
X
चौथा एकदिवसीय मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है
चौथा एकदिवसीय मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को जब एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा एकदिवसीय खेलने उतरेगी तो उसका मकसद श्रृंखला में बने रहने पर होगा. पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से अहम बढ़त ले चुका है. यदि दक्षिण अफ्रीका चेन्नई एकदिवसीय जीत जाती है, तो सीरीज पर उनका कब्जा हो जाएगा.

मैच से पहले मीडिया से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि चौथा एकदिवसीय मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम इसे जरूर जीतेंगे. मैच के दौरान हमारा पूरा ध्यान रोटेटिंग स्ट्राइक पर रहेगा. विवादों में घिरे अमित मिश्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह कल के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, अश्विन का खेलना संदिग्ध है.

दो महीने से भी अधिक समय के लिए भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने काफी नजदीकी मैच खेले हैं, हालांकि उन्हें अब तक सिर्फ एक मैच (इंदौर) में सफलता मिली है. भारत ने कप्तान धोनी के नाबाद 92 रनों की बदौलत जीता, लेकिन उनकी बल्लेबाजी क्षमता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव भी भारतीय टीम की मुख्य समस्या बनी हुई है. धोनी, कोहली, रहाणे के बीच लगातार बल्लेबाजी क्रम के बदलाव के कारण तीनों ही बल्लेबाजों की निरंतरता प्रभावित हुई है. शिखर धवन और सुरेश रैना से उनके प्रशंसकों को अभी भी एक बेहतर पारी की आस लगी हुई है. उन पर खुद को साबित करने का दबाव विशेष रूप से रहेगा.

Advertisement
Advertisement