scorecardresearch
 

18 साल 8 दिन के पृथ्वी ने रणजी में बनाया शतकों का बड़ा रिकॉर्ड

18 साल 8 दिन के पृथ्वी के नाम रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड शतक हो गए हैं.

Advertisement
X
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

Advertisement

मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ ओंगोल में खेले जा रहे रणजी मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को शतक (114 रन) जमाया है. इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में उनके नाम अब 4 शतक हो गए हैं.

18 साल 8 दिन के पृथ्वी के नाम रणजी ट्रॉफी में अब रिकॉर्ड शतक हो गए हैं. इतनी कम उम्र में 4 शतक किसी के नाम नहीं हैं. इसके साथ ही अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पृथ्वी के कुल 5 शतक हो गए हैं, जो इस उम्र में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक हैं. सचिन ने इस उम्र में 7 शतक लगाए थे.

पृथ्वी ने 7 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 5 शतक लगाए हैं-

पृथ्वी के 5 फर्स्ट क्लास क्रिकेट शतक

Advertisement

120 रन विरुद्ध तमिलनाडु (रणजी)

154 रन विरुद्ध इंडिया ब्लू (दिलीप ट्रॉफी)

123 रन विरुद्ध तमिलनाडु (रणजी)

105 रन विरुद्ध ओड़िशा (रणजी)

114 रन विरुद्ध आंध्र प्रदेश (रणजी)

Advertisement
Advertisement