टीम इंडिया के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ विवादों में घिर गए हैं. वह टीम से तो बाहर हैं, लेकिन लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते दिन मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में फैन के साथ सेल्फी को लेकर छिड़ा विवाद इतना बड़ा हो गया कि इसमें गिरफ्तारी तक की नौबत आ गई और 8 लोगों पर मुकदमा हो गया. पृथ्वी शो पर इस दौरान हाथापाई का आरोप भी लगा.
दरअसल, मुंबई के एक होटल में पृथ्वी शॉ मौजूद थे. इसी जगह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल अपने दोस्तों के साथ थीं. वकील के मुताबिक, सपना ने पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी ली लेकिन जब वह बहुत सारे लोगों के साथ आ गईं तब पृथ्वी ने उन्हें मना किया और यहां पर ही कहासुनी हो गई. इसके बाद बात सड़क पर हाथापाई और गाड़ी का पीछा करने तक आ गई.
पृथ्वी शॉ की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराया गया, जिसमें 8 लोगों पर मुकदमा हुआ. सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब पृथ्वी शॉ इस तरह किसी विवाद में पड़े हों, इससे पहले भी वह सुर्खियां बटोर चुके हैं.
क्लिक करें: होटल में सेल्फी, गाड़ी से पीछा और सपना गिल की गिरफ्तारी... पृथ्वी शॉ विवाद की पूरी कहानी
- अभी दो दिन पहले ही वैलेंटाइन डे के मौके पर पृथ्वी शॉ के इंस्टाग्राम से एक तस्वीर डली थी. जिसमें वह एक्ट्रेस निधि तपाड़िया की ओर किस करते दिख रहे थे, साथ ही कैप्शन में वाइफ भी बताया था. लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने सफाई दी कि वह पोस्ट गलत है, कोई फेक तस्वीर वायरल कर रहा है.
- साल 2019 में पृथ्वी शॉ विवादों में आए थे, जब बीसीसीआई ने उनपर बैन लगा दिया था. उनके कफ सीरप में कुछ ऐसी चीज़ थी, जिसमें वह डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे. तब बोर्ड द्वारा उनपर 8 महीने का बैन लगाया गया था.
- साल 2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद वह लंबे वक्त तक टीम इंडिया में वापसी का इंतज़ार करते रहे. तब इस तरह की भी खबरें सामने आई थी कि पृथ्वी शॉ का ड्रेसिंग रूम में व्यवहार बेहतर नहीं था.
- 23 साल के पृथ्वी शॉ ने काफी कम उम्र में ही सफलता पा ली थी. साल 2013 में उन्होंने मुंबई के एक क्लब मैच में 500 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी. फिर बाद में उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. वह टीम इंडिया में भी आए, लेकिन लगातार अंदर-बाहर होते रहे.