सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने जोरदार प्रदर्शन से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने के साथ ही 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.
इस युवा बल्लेबाज को मयंक अग्रवाल पर तरजीह देते हुए विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. मयंक अग्रवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलते हुए 90 रन बनाए थे. लेकिन, फिर भी पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में चुना गया.
इसलिए मयंक पर भारी पड़े पृथ्वी
आपको बता दें कि पिछले महीने ही पृथ्वी विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में 61 गेंदों में शतक पूरा कर रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए थे. पृथ्वी ने बेंगलुरु में मुंबई की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 81 गेंदों में 129 रनों की आतिशी पारी खेली.
पृथ्वी शॉ ने डेब्यू में ही पूरी की शतकों की 'हैट्रिक', अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
उन्होंने अपने शतकीय प्रहार के दौरान 6 छक्के के अलावा 14 चौके जड़े. इसके साथ ही पृथ्वी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में मुंबई की ओर से सबसे तेज शतक जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इसी एक पारी की बदौलत पृथ्वी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिला है. इसी पारी के कारण पृथ्वी को मयंक अग्रवाल पर तरजीह दी गई है.
💯👏🙌
Take a bow, @PrithviShaw #INDvWI pic.twitter.com/3ttCamlAcl
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
पृथ्वी डेब्यू में शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा बल्लेबाज
बता दें कि पृथ्वी अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसाकाद्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है.
अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 061 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा हेमिल्टन ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया.
डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी के साथ ही पृथ्वी शॉ ने तोड़ा 59 साल पुराना रिकॉर्ड
सलीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 18 साल और 323 दिन की उम्र में पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था. पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाकर स्वयं के लिए इस सूची में स्थान हासिल कर लिया.
टेस्ट डेब्यू में सबसे कम गेंदों पर शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज
इसके अलावा उन्होंने सबसे तेजी से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था, वहीं दूसरे स्थान पर शामिल ड्वेन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2004 में 93 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज
केवल यहीं नहीं वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इस सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है. उन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था.
63 साल में पहली बार टीम इंडिया को मिला सबसे कम उम्र का टेस्ट ओपनर
पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया है. दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 1979 में दिल्ली में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल और 021 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक लगाया.