scorecardresearch
 

Syed Mushtaq Ali T20: पृथ्वी शॉ की वापसी, चोटिल होने के बाद पहली बार खेलने उतरेंगे

Young opening batsman Prithvi Shaw will be returning to competitive cricket after sustaining an ankle injury. 19 साल के पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे.

Advertisement
X
Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिक्य रहाणे सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट 21 से 28 फरवरी तक इंदौर में खेला जाएगा. टीम में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे.

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया. श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्य कुमार यादव और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को भी टीम में जगह मिली है. गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अनुभवी धवल कुलकर्णी करेंगे. मुंबई ने इससे पहले मौजूदा सत्र में रणजी ट्राफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन किया था.

टीम-

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, आकाश पारकर, एकनाथ केकर, धुरमिल मटकर, शम्स मुलानी, शुभम रंजन, तुषार देशपांडे और रोयस्टन डियाज.

Advertisement

ऐसे चोटिल हुए थे पृथ्वी शॉ

ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच (नवंबर 2018) के दौरान सीमा रेखा के पास क्षेत्ररक्षण करते हुए पृथ्वी शॉ का टखना चोटिल होगा था. वह डीप मिडविकेट पर खड़े थे और आर. अश्विन) गेंदबाजी कर रहे थे. तभी एक कैच के लिए उन्होंने हवा में पीछे की ओर उछलते हुए गेंद को पकड़ा और जब जमीन पर गिरे. जिससे उनके शरीर का भार बाएं पैर पर पड़ा. उनका टखना 90 डिग्री तक मुड़ गया और पूरा वजन उसी पर आ गया था.

पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज की तीन पारियों में 118.50 की औसत से 237 रन बनाए थे. 19 साल का यह यह बल्लेबाज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में है. पिछले साल उन्होंने 27.22 की औसत से 245 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement