scorecardresearch
 

ट्विटर पर छाए पृथ्वी, सचिन ने कहा निडर तो वीरू बोले- लड़के में है दम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 89 ओवरों में 4 विकेट पर 364 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने डेब्यू करते हुए 134 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisement
X
पृथ्वी शॉ (ट्विटर)
पृथ्वी शॉ (ट्विटर)

Advertisement

पृथ्वी शॉ गुरुवार को यहां अपने पदार्पण टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय और चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिलीं.

पृथ्वी ने 18 बरस और 329 दिन की उम्र में पदार्पण करते हुए सिर्फ 99 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए.

मुंबई के पृथ्वी को बधाई देने वालों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल रहे. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘पहली ही पारी में ऐसी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर काफी अच्छा लगा, पृथ्वी शॉ ! निडर होकर बल्लेबाजी जारी रखो.’

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- अभी तो शुरुआत है. लड़के में बहुत दम है.

Advertisement

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘शॉ ने क्या शो दिखाया, पृथ्वी शॉ.’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘शानदार... 18 साल का पृथ्वी शॉ... पदार्पण टेस्ट... ऐसा लगता है भारत का एक और सुपरस्टार आ गया है.’

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘क्या लम्हा है. 18 साल की उम्र, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण और शतक जड़ा. बेहतरीन काम किया पृथ्वी शॉ.’

भारत के पूर्व बल्लेबाज और जाने माने कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने लिखा, ‘पदार्पण मैच में शतक पर पृथ्वी शॉ को बधाई. यह देखकर अच्छा लगा कि उसने जरूरत से ज्यादा आक्रमण किए बिना और जोखिम लिए बिना 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.’

भारत के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘पृथ्वी का पदार्पण करते हुए शानदार शतक. यह देखकर अच्छा लगा कि 18 साल के लड़के ने मैदान पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल खेला. उज्ज्वल भविष्य.’

Advertisement
Advertisement