इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के फैफ डुप्लेसी ने फैबुलस फील्डिंग का नजारा पेश किया. उनकी इस फील्डिंग से मुंबई इंडियंस को पहला झटका भी लगा. डुप्लेसी ने हवा में उछलकर डायरेक्ट थ्रो से पार्थिव पटेल को रनआउट किया.
पहले ओवर की पांचवीं गेंद को पार्थिव ने मिडऑन पर खेला, गेंद डुप्लेसी के हाथों में गई और उन्होंने हवा में रहते हुए पलटकर थ्रो किया और नॉन स्ट्राइक एंड तक पार्थिव नहीं पहुंच सके. इस फील्डिंग को अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बेस्ट फील्डिंग में शुमार किया जाए तो गलत नहीं होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है-
Probably the best fielding effort this season - Fafilicious @ChennaiIPL #IPL https://t.co/BeetQFFAzL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2015
Eyes on the ball - Negi pouches that one....almost! #IPLFinal https://t.co/GR2VX3YuY4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2015