scorecardresearch
 

फैफ डुप्लेसी की शानदार फील्डिंग, पार्थिव पटेल लौटे पवेलियन

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के फैफ डुप्लेसी ने फैबुलस फील्डिंग का नजारा पेश किया. उनकी इस फील्डिंग से मुंबई इंडियंस को पहला झटका भी लगा.

Advertisement
X
फैफ डुप्लेसी की शानदार फील्डिंग
फैफ डुप्लेसी की शानदार फील्डिंग

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के फैफ डुप्लेसी ने फैबुलस फील्डिंग का नजारा पेश किया. उनकी इस फील्डिंग से मुंबई इंडियंस को पहला झटका भी लगा. डुप्लेसी ने हवा में उछलकर डायरेक्ट थ्रो से पार्थिव पटेल को रनआउट किया.

Advertisement

पहले ओवर की पांचवीं गेंद को पार्थिव ने मिडऑन पर खेला, गेंद डुप्लेसी के हाथों में गई और उन्होंने हवा में रहते हुए पलटकर थ्रो किया और नॉन स्ट्राइक एंड तक पार्थिव नहीं पहुंच सके. इस फील्डिंग को अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बेस्ट फील्डिंग में शुमार किया जाए तो गलत नहीं होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है-


वहीं पवन नेगी ने भी शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. हालांकि वो कैच नहीं लपक पाए लेकिन अपने एफर्ट से दिल जीत लिया-

Advertisement
Advertisement