scorecardresearch
 

IPL में राजकोट को 10 करोड़ में खरीदने वाली यह है INTEX टेक्नॉलोजीस

साल 1996 में शुरू हुई इंटेक्स टेक्नॉलोजीस इंडिया लिमिटेड आज मोबाइल क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी है. टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में कंपनी का प्रमुख ब्रांड इंटेक्स है

Advertisement
X
इंटेक्स टेक्नॉलोजीस इंडिया लिमिटेड
इंटेक्स टेक्नॉलोजीस इंडिया लिमिटेड

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 9 और 10 के लिए दो नई टीमें राजकोट और पुणे भी खेल का रोमांच बढ़ाने जा रही है. राजकोट टीम को मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इंटेक्स मोबाइल ने 10 करोड़ में खरीदा है. 1996 में शुरू हुई इंटेक्स 8000 कर्मचारियों के साथ मोबाइल क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी है.

साल 1996 में शुरू हुई इंटेक्स टेक्नॉलोजीस इंडिया लिमिटेड आज मोबाइल क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी है. टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में कंपनी का प्रमुख ब्रांड इंटेक्स है. आईडीसी शेयर डाटा 2015 के अनुसार इंटेक्स नंबर वन भारतीय मोबाइल हैंडसेट ब्रांड है. 8000 कर्मचारियों के साथ कंपनी ने टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में अपने को विश्वसनीय रूप से स्थापित किया है. कंपनी का नेटवर्क 30 स्टॉक और सेल्स ऑफिसर और अपने 1100 सर्विस प्वाइंट के साथ फैला हुआ हैं.

Advertisement

भारत और चीन में आधुनिक उपकरणों से रिसर्च
इंटेक्स आधुनिक उपकरणों की मदद से भारत और चीन में रिसर्च और डेवलेपमेंट कार्य कर रही है. कंपनी के रिसर्च वर्क में लगी टीम में योग्य और बेहद अनुभवी लोग हैं, इसी कारण कंपनी अपने उत्पादों को ग्लोबल स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जम्मू, हिमाचल प्रदेश और नोएडा-एनसीआर में है. इंटेक्स एक आईएसओ 9001: 2008 प्रमाणित कंपनी है. कंपनी के सारे ऑपरेश्न वर्ल्ड क्लास सोल्यूशन पर आधारित हैं.

गत वर्ष की तुलना में कंपनी की कुल आय 2014-15 में 100 फीसदी अधिक 4,000 करोड़ रुपये रही, जिसमें 2,800 करोड़ रुपये का योगदान मोबाइल हैंडसेट कारोबार का रहा. इंटेक्स ने फाइनेंसर इयर 2014-2015 में अपने टर्नऑवर में करीब 100% की असाधारण ग्रोथ की है. कंपनी 1100 से भी ज्यादा वितरकों और 80 हजार से भी ज्यादा फैले डीलरों के माध्यम से जबरदस्त सेल से आगे बढ़ी है. इंटेक्स के प्रोडेक्ट 250 से भी अधिक काउंटरों, ई-कॉमर्स साइटों और देश भर के टीवी शॉपिंग चैनल्स पर सेल के लिए उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement