scorecardresearch
 

Ashes Gabba Test: बीच मैच में मौका देख गर्लफ्रेंड पर फेरा ऐसा 'जादू...' Kiss किया और उठा लिया बाहों में, VIDEO

एशेज सीरीज 2021 के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा टेस्ट में एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने अपनी महिला दोस्त को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. साथ ही स्टेडियम में ही दर्शकों के बीच एकदूसरे को किस भी किया...

Advertisement
X
Proposal at the Gabba (Twitter)
Proposal at the Gabba (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट
  • दर्शकों के बीच फैन ने किया मैरिज प्रपोज
  • महिला दोस्त ने शादी का प्रपोज स्वीकार किया

एशेज सीरीज 2021 के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा टेस्ट में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू ही हुआ था कि दर्शकों के बीच बैठे एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने अपनी महिला दोस्त को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. साथ ही स्टेडियम में ही दर्शकों के बीच एक-दूसरे को 'किस' भी किया.

Advertisement

यह वाकया उस समय हुआ, जब तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 8 विकेट पर 413 रन था. इसी दौरान अंपायर ने ड्रिंक्स ब्रेक लिया. तभी दर्शकों के बीच बैठे एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने मौका देखा और अपनी महिला दोस्त को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

इस अलग अंदाज में किया प्रपोज

उस व्यक्ति का यह प्रपोज करने का तरीका भी कुछ अलग ही था. पहले उसने मौका देखा कि ड्रिंक्स ब्रेक हो गया और सभी लोग रिलैक्स हो गए हैं. तभी उसने अपनी महिला दोस्त से दूसरी ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां देखो. जब महिला दोस्त पीछे मुड़ी, तभी वह व्यक्ति घुटनों पर बैठ गया और अंगूठी दिखाई. महिला ने देखा और चेहरे पर मुस्कान आ गई. उस व्यक्ति ने प्रपोज किया, जो महिला ने तुरंत हां भी कर दी.

Advertisement

दर्शकों ने चीयर किया

बस फिर क्या था. दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पहले महिला ने किस किया, तो उस व्यक्ति ने उन्हें गोद में उठा लिया. फिर उसने अंगूठी पहनाई. इसके बाद दोबारा दर्शकों के बीच एक-दूसरे को किस किया. इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर चीयर किया. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मजबूत बढ़त

8 दिसंबर से खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए. इसके बाद मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 425 रन बनाते हुए पहली पारी में 278 रनों की मजबूत बढ़त बनाई. ट्रेविस हेड ने 152 और डेविड वॉर्नर ने 94 रन की शानदार पारी खेली.

बता दें कि इससे पहले नवंबर 2017 को भी एशेज सीरीज के दौरान ही गाबा टेस्ट में एक और फैन ने भी अपनी महिला दोस्त को प्रपोज किया था. तब पूल डेक में प्रपोज हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement