पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) -2021 में सोमवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के खुशदिल शाह ने शानदार पारी खेली. उन्होंने जबरदस्त हिटिंग की. खुशदिल ने तेज गेंदबाज आकिफ जावेद के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े.
खुशदिल शाह ने ये कारनामा पारी के 19वें ओवर में किया. उन्होंने ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर सिक्स जड़ा. उनकी इस जोरदार हिटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आकिफ जावेद के इस ओवर में कुल 29 रन बने.
DHUZZ DHUZZ DHUZZ DHUZZ💥
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 21, 2021
Four sixes in a row by @KhushdilShah_ #HBLPSL6 | #MatchDikhao | #IUvMS pic.twitter.com/jhvSgZsO8p
जावेद ने इस ओवर से पहले किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3 ओवरों में 21 रन दिए थे, जबकि 4 ओवर के बाद यह आंकड़ा 50 रनों तक पहुंच गया. खुशदिल ने मैच में 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए.
उनकी इस पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में 5 विकट पर 180 रन बनाए. खुशदिल के अलावा शोएब मक्सूद ने 59 और जॉनसन चार्ल्स ने 41 रनों का योगदान दिया. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से फहीम अशरफ और शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए.
इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस पीएसएल-2021 में टॉप की टीमें हैं. इस्लामाबाद अंक तालिका में पहले और मुल्तान दूसरे स्थान पर है. इस्लामाबाद का प्रदर्शन तो बेहतरीन रहा है. उसने 10 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है. उसके 16 अंक हैं. वहीं मुल्तान को 5 मैचों में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें