scorecardresearch
 

PSL: इस बल्लेबाज ने लगाई छक्कों की झड़ी, एक ओवर में जड़े 6,6,6,6, Video

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) -2021 में सोमवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के खुशदिल शाह ने शानदार पारी खेली.

Advertisement
X
Khushdil Shah (Photo- PSL)
Khushdil Shah (Photo- PSL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच
  • मुल्तान सुल्तांस के खुशदिल शाह ने जड़े लगातार 4 छक्के

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) -2021 में सोमवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के खुशदिल शाह ने शानदार पारी खेली. उन्होंने जबरदस्त हिटिंग की. खुशदिल ने तेज गेंदबाज आकिफ जावेद के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े. 

Advertisement

खुशदिल शाह ने ये कारनामा पारी के 19वें ओवर में किया. उन्होंने ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर सिक्स जड़ा. उनकी इस जोरदार हिटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आकिफ जावेद के इस ओवर में कुल 29 रन बने. 

जावेद ने इस ओवर से पहले किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3 ओवरों में 21 रन दिए थे, जबकि 4 ओवर के बाद यह आंकड़ा 50 रनों तक पहुंच गया. खुशदिल ने मैच में 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए.

उनकी इस पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में 5 विकट पर 180 रन बनाए. खुशदिल के अलावा शोएब मक्सूद ने 59 और जॉनसन चार्ल्स ने 41 रनों का योगदान दिया. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से फहीम अशरफ और शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए. 

Advertisement

इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस पीएसएल-2021 में टॉप की टीमें हैं. इस्लामाबाद अंक तालिका में पहले और मुल्तान दूसरे स्थान पर है. इस्लामाबाद का प्रदर्शन तो बेहतरीन रहा है. उसने 10 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है. उसके 16 अंक हैं. वहीं मुल्तान को 5 मैचों में जीत मिली है. 

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement