scorecardresearch
 

PSL 2022, Haris Rauf: कैच छोड़ने की सजा थप्पड़! फील्डर पर आगबबूला हुए पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ

पेशावर ज्ल्मी के खिलाफ हुए मुकाबले में लाहौर के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गुस्से में नजर आए. उनके लिए यह मुकाबला काफी खराब रहा. वह बल्ले से नाकाम रहे और गेंद से भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए.

Advertisement
X
Haris Rauf (twitter/thePSLt20)
Haris Rauf (twitter/thePSLt20)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हारिस रऊफ भावनाओं में बह गए
  • ... कैच छोड़ने पर हुए नाराज

पाकिस्तान के लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भावनाओं में बह गए. सोमवार शाम पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर के बीच हुए मुकाबले में हारिस अपनी ही टीम के खिलाड़ी को बीच मैदान में थप्पड़ जड़ते दिखाई दिए. हारिस ने कामरान गुलाम को कैच ड्रॉप करने पर थप्पड़ जड़ दिया. लाहौर कलंदर की तरफ से खेलने वाले रऊफ के लिए पेशावर के खिलाफ मुकाबला काफी मुश्किल रहा. 

Advertisement

गेंदबाज ने फील्डर को जड़ा थप्पड़

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर के खिलाफ लाहौर की ओर से हारिस दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में कामरान गुलाम ने पेशावर के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद रऊफ काफी गुस्से में दिखे.

इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ ने मोहम्मद हारिस को फाइन लेग में फवाद अहमद के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस विकेट के बाद रऊफ काफी उत्तेजित नजर आए. विकेट के जश्न के बीच हारिस रऊफ ने कामरान गुलाम को 'थप्पड़' जड़ दिया. पर कामरान ने खुद पर नियंत्रण रखा.

हालांकि कामरान इस वाकये के बाद हंसते हुए नजर आए, लेकिन हारिस रऊफ अपने सेलिब्रेशन में भी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. कैच छोड़ने के बाद फील्डर कामरान गुलाम ने पारी के 17वें ओवर में वहाब रियाज को शानदार तरीके रनआउट किया. हारिस के इस बर्ताव से पाकिस्तानी फैंस भी खासे नाराज दिखे. 

Advertisement

इस मुकाबले में पेशावर जल्मी ने लाहौर कलंदर को सुपर ओवर में मात दी. शाहीन आफरीदी ने लाहौर के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को सुपर ओवर की तरफ ढकेल दिया. शाहीन को आखिरी ओवर में 24 रनों की दरकार थी, उन्होंने बल्ले से 22 रन और 1 वाइड मिलाकर 23 रन जोड़े, जिसकी बदौलत यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा. सुपर ओवर में लाहौर के बल्लेबाज 6 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना पाए और पेशावर ने 2 गेंदों में ही 2 चौके जड़कर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

 

Advertisement
Advertisement