scorecardresearch
 

Pakistan Super League: आखिरी बार PSL में खेलते दिखेंगे आफरीदी, इस टीम का होंगे हिस्सा

पीएसएल के सातवें सीजन की शुरुआत अगले साल 27 जनवरी को होगी, जिसके लिए 12 दिसंबर को लाहौर में प्री-टूर्नामेंट ड्राफ्ट का आयोजन होना है. मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के चलते लगभग एक महीने पहले शुरू होने वाले पीएसल का फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
Shahid Afridi (AFP/Getty)
Shahid Afridi (AFP/Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद आफरीदी PSL में आखिरी बार लेंगे हिस्सा 
  • आजम खान इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलेंगे

Pakistan Super League: दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में आखिरी बार खेलते दिखेंगे. आफरीदी और इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस आगामी सीजन मे क्वेटा ग्लैडियेटर्स का हिस्सा होंगे. दोनों खिलाड़ियों को मुल्तान सुल्तान्स ने पीएसएल ड्राफ्ट में डायमंड और सिल्वर पिक के जरिए क्वेटा को ट्रेड दिया है.

Advertisement

एक अन्य सौदे में ग्लैडियेटर्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान को इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों ट्रेड कर दिया, जिसके बदले में उन्हें इफ्तिखार अहमद की सेवाएं मिलेंगी. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आफरीदी की यह चौथी फ्रेंचाइजी होगी.

अपनी चौथी पीएसएल फ्रेंचाइजी में जाने के बाद आफरीदी ने कहा, 'मैं क्वेटा ग्लैडियेटर्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं, एक ऐसा पक्ष जिसने 2019 में खिताब जीतने के बावजूद पिछले कुछ आयोजनों में उतार-चढ़ाव देखा है. साल 2017 में पेशावर जाल्मी के साथ सफलता का स्वाद चखने के बाद एक और पीएसएल ट्रॉफी जीतकर मैं टूर्नामेंट से विदा लेना चाहता हूं.'

आफरीदी ने कहा, 'पीएसएल एक ऐसा आयोजन है जो एक खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करता है. मैं अपनी टीम की मदद करने के लिए उसी मोटिवेशन का उपयोग करूंगा और ऐसा प्रदर्शन करूंगा, जो हमें अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद कर सके.'

Advertisement

आगामी संस्करण के लिए पीएसएल प्रबंधन ने ड्राफ्ट से पहले कुछ खिलाड़ियों के श्रेणियों को भी बदल दिया है. विशेष रूप से मोहम्मद रिजवान,जिन्होंने पिछले साल मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी की थी. रिजवान को सिल्वर श्रेणी से प्लेटिनम में प्रमोट किया गया है, जो सबसे अधिक  मूल्यवान कैटेगरी है.

इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज आसिफ अली और लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज हारिस रऊफ भी प्लेटिनम वर्ग में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस साल पीसीबी ने कैटेगरी तय की थी, जबकि पिछले संस्करणों में फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों के वर्गीकरण का अधिकार था.

इफ्तिखार को छोड़ना यूनाइटेड के लिए एक मुश्किल फैसला था क्योंकि उन्हें प्लेटिनम और डायमंड कैटेगरी में दो-दो स्थानीय खिलाड़ी रखने की अनुमति थी. चूंकि उनके पास अब प्लैटिनम में शादाब खान और आसिफ हैं, इसलिए उन्हें हसन अली, फहीम अशरफ और इफ्तिखार में से एक को छोड़ना पड़ा. उन्होंने इसके बजाय आजम खान को गोल्ड कैटेगरी में शामिल किया है.

पीएसएल के सातवें सीजन की शुरुआत अगले साल 27 जनवरी को होगी, जिसके लिए 12 दिसंबर को लाहौर में प्री-टूर्नामेंट ड्राफ्ट का आयोजन होना है. मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के आगामी दौरे के चलते लगभग एक महीने पहले शुरू होने वाले पीएसल का फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपने पिछले रोस्टर से अधिकतम आठ खिलाड़ियों को बनाए रखने और ड्राफ्ट में आठ अन्य को चुनने की अनुमति है. पीएसएल-6 में अबु धाबी लेग के लिए प्रतिस्थापन के रूप में चुने गए खिलाड़ियों को मूल रोस्टर में नहीं माना गया है. प्रत्येक टीम को पूरक दौर में दो अतिरिक्त खिलाड़ियों को चुनने की भी अनुमति है.

आगामी पीएसएल का आयोजन केवल दो स्थानों पर किया जाएगा. कराची का नेशनल स्टेडियम पहले 15 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि फाइनल सहित अन्य सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. पीएसएल ट्रेडिंग के लिए समय सीमा गुरुवार को बंद हो गई. केवल यूनाइटेड, ग्लेडियेटर्स और सुल्तान्स ने ट्रेडिंग के विकल्प का उपयोग किया.


 

Advertisement
Advertisement