scorecardresearch
 

पुलवामा अटैक: 'जब तक सरकार नहीं कहती, PAK से हम नहीं खेलेंगे'

Rajeev Shukla admitted to have faith in the concept of sports being above everything else. But he asserted that if somebody is sponsoring terrorism then it would obviously have an impact on sports. आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार की अनुमति नहीं मिलती, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement
X
No possibility of bilateral cricket ties between India and Pakistan
No possibility of bilateral cricket ties between India and Pakistan

Advertisement

पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार की अनुमति नहीं मिलती, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की कोई संभावना नहीं है.

उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है. जब तक सरकार हमें अनुमति नहीं देती, हम पाकिस्तान से खेलने नहीं जा रहे. खेल इन सभी चीजों से ऊपर है, लेकिन अगर कोई आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है, तो जाहिर है कि यह खेलों को भी प्रभावित करेगा.'

भारत इस साल विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा या नहीं, इस सवाल को शुक्ला ने टाल दिया. उन्होंने कहा, 'हम आपको अभी नहीं बता सकते. विश्व कप अभी बहुत दूर है. देखते हैं क्या होता है.'

क्या पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप में भी नहीं खेलेगा भारत?

Advertisement

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इस घटना के बाद मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने इमरान की तस्वीर को हटा दिया था. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहाली स्टेडियम के अंदर विभिन्न स्थानों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटाया.

उधर, पीसीबी के प्रबंध निदेशक ने साथ ही पुष्टि की कि भारत की प्रोडक्शन कंपनी आईएमजी रिलायंस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मैचों में प्रोडक्शन से पीछे हट गई है. पुलवामा हमले के विरोध में आईएमजी रिलायंस ने पीएसएल के आधिकारिक प्रोडक्शन साझेदार के रूप में हटने की घोषणा की.

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 2012 में भारत में हुई लघु सीरीज के बाद से भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट को मंजूरी नहीं दी है. हालांकि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्‍डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच मुकाबले होते रहते हैं. इस बार वर्ल्ड कप-2019 में दोनों के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को मुकाबला होना है.

Advertisement
Advertisement