भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे वनडे से पहले आजतक के 'पिच फिक्सिंग' को लेकर किए गए खुलासे से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है. BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि इस खुलासे के बाद मैच होगा या नहीं इस पर ICC का मैच रेफरी विचार करेगा.
आजतक के खुलासे पर BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि BCCI खुलासे पर कड़ी कार्रवाई करेगी. अमिताभ ने कहा कि अभी उन्हें पूरे मामले का नहीं पता है, लेकिन इससे सख्ती से निपटा जाएगा. अमिताभ चौधरी ने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष से बात की है. उन्होंने कहा कि इसके बाद पांडुरंग को मैदान पर नहीं जाने दिया जाना चाहिए.
सौरव गांगुली बोले- जो हुआ गलत हुआ
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस खुलासे के मुद्दे पर आजतक से बात की. सौरव ने कहा कि अभी उन्होंने इस स्टिंग को पूरी तरह से नहीं देखा है, पहले मैं पूरी जानकारी लूंगा. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो काफी गलत है.
भज्जी बोले- ये शर्मनाक हरकत
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस खुलासे पर कहा कि ये शर्मनाक है, ऐसे लोगों को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए. ऐसे लोगों की वजह से क्रिकेट पर धब्बा लगा है, ये सिर्फ उनका नहीं हम सबका फेलियर है.
कैमरे पर क्या बोला पिच क्यूरेटर?
'आज तक' के कैमरे में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी कैमरे के सामने उजागर की. बता दें कि बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में ही मैच खेला जाना है.
रिपोर्टर ने पिच क्यूरेटर से अपने दो प्लेयरों के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा, जिसपर पांडुरंग एक दम राजी हो गए. पिच क्यूरेटर ने कहा कि जो पिच हमने तैयार की है, उसपर 337 रनों तक का स्कोर हो सकता है. जिसे आराम से चेज़ किया जा सकता है.
रिपोर्टर के कहने पर पांडुरंग उसे पिच दिखाने को भी राजी हो गए, जबकि नियम के अनुसार पिच पर कप्तान और कोच के अलावा मैच से पहले कोई नहीं जा सकता है. वहीं पिच क्यूरेटर ने कहा कि वह कुछ ही मिनटों में ही पिच का मिजाज बदल सकते हैं. उन्होंने पिच पर कील वाले जूते पहनकर जाने की भी इजाजत दी.
पुणे मैच के पिच को लेकर किए क्यूरेटर के खुलासे पर राजीव शुक्ला बोले
पुणे में होने वाले इंडिया न्यूजीलैंड मैच से पहले पिच को लेकर स्थानीय क्यूरेटर के किए खुलासे पर बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला से खास बातचीत हुई थी.
पिच को लेकर किए स्थानीय क्यूरेटर के खुलासे पर आज तक के स्टिंग पर राजीव शुक्ला का कहना है कि 'BCCI का रुख इन तमाम मुद्दों पर बहुत खड़ा है. ऐसी जब चीजें सामने आती है उस पर बीसीसीआई कार्रवाई करती है.'
राजीव शुक्ला ने कहा, 'अमिताभ चौधरी का बयान भी आ गया है हम इस पर कार्रवाई करेंगे. एंटी करप्शन यूनिट के जो चीफ हैं उनसे हमारी बातचीत हुई है. उन्होंने बताया है क्योंकि यह एक इंटरनेशनल मैच है इसलिए एआईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट इसको देख रही है. इसका नोटिस लिया है इसकी जांच हो रही है. अभी मैच रेफरी के ऊपर हैं कि उसी पीच में मैच करवाना है या दूसरी पिच पर करवाना है.'
मैच रद्द होने पर राजीव शुक्ला का कहना है कि मैच रद्द नहीं हो सकता. ज्यादा से ज्यादा यह वह देखेंगे कि अगर इस बीच में कोई गड़बड़ हुई है गड़बड़ी हुई है तो वह दूसरी बीच में मैच करवा सकते हैं तो विकेट बदल सकते हैं क्योंकि एक ग्राउंड भी कई विकेट होती है.
मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई और शामिल होगा. लेकिन जांच हो रही है. जाच शुरू कर दी है एंटी करप्शन यूरिन रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. यह सारा Action ICC की एंटी करप्शन यूनिट की जांच के बाद होगा. रिपोर्ट आने के बाद होगा.
राजीव शुक्ला का कहना है कि लेकिन पूरी तरीके से ट्रांसलेशन बरतने की बात की गई है. बीसीसीआई सेक्रेटरी ने उस पर अमल किया जाएगा. इस मैच के रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.