गुरुवार को पुणे में खेले गए आईपीएल 10 के दूसरे में मुकाबले सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार पारी की मदद से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने पहले मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. 185 रनों के जवाब में, पुणे ने 3 विकेट खोकर 19.5 ओवरों में जीत दर्ज की.
मैच के अंतिम ओवर में पुणे को 13 रनों की दरकार थी, और क्रीज पर धोनी और स्मिथ मौजूद थे, जिसके बाद स्मिथ ने लगातार 2 छक्के लगाकर मैच में जीत दर्ज किया.
भारतीय सरजमी पर स्मिथ ने शानदार पारी खेलते हुए जीत दिलाई, जिसके बाद पुणे के मालिक ने खुशी जाहिर करते हुए स्मिथ की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने धोनी की काबिलियत पर भी सवाल उठाये थे.
हर्ष गोयंका ने ट्वीट द्वारा कहा, “स्मिथ साबित करता है, कि जंगल(आईपीएल) का राजा कौन है. धोनी को पूरी तरह पछाड़ दिया. बतौर कप्तान एक शानदार पारी. स्मिथ को कप्तान नियुक्त करना एक अच्छा कदम था.”
गोयंका द्वारा स्मिथ के साथ धोनी के तुलना करने के बाद उन्हें ट्वीटर पर आलोचना का शिकार होने पड़ा. हर्ष गोयंका के ट्वीट के बाद फैन्स ने कुछ अंदाज़ में उनकी आलोचना की और उनको धोनी से माफ़ी मांगने के लिए कहा :-
@hvgoenka In your dreams... No batsman can overshadow Dhoni. Take him out your team and see the fan count.. maybe you will get to know the reality
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) April 6, 2017
Dhoni team won 2 World Cups 2 ipl trophies 2 cl trophies and champions trophy as well.we don't talk abt it that doesn't change the fact 🙄 pic.twitter.com/UXLJcXsZ4P
— rishu proud msdian (@rishika2101) April 6, 2017
धोनी के फैन्स को शांत करने के लिए गोयंका ने कुछ और ट्वीट किये :-
You are right. Dhoni is a great batsman. But today was Smiths day. https://t.co/BxK4i1aAq8
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 6, 2017
I agree with you, Dhoni is a star. Has led India to glory. And the whole nation including me consider him my hero. https://t.co/J0o8oGvJef
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 6, 2017