scorecardresearch
 

पीसीए स्टेडियम मोहाली के क्रिकेट रिकॉर्ड्स

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन के लिए अपनी बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही यहां की जीवंत हरी पिच और आउटफील्ड के लिए खास जाना जाता है. इस मैदान में कई रोचक क्रिकेट मुकाबले खेले जा चुके हैं.

Advertisement
X
धोनी ने 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 139* रन बनाकर इस मैदान पर सबसे बड़ी वनडे पारी खेली थी
धोनी ने 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 139* रन बनाकर इस मैदान पर सबसे बड़ी वनडे पारी खेली थी

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन के लिए अपनी बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही यहां की जीवंत हरी पिच और आउटफील्ड के लिए खास जाना जाता है. इस मैदान में कई रोचक क्रिकेट मुकाबले खेले जा चुके हैं. 1993-94 में पहली बार इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया. 1996 और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला भी इस मैदान पर खेला गया था. 1996 में ऑस्ट्रेलिया ने कड़े मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया तो 2011 में भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में यहां गौतम गंभीर (77.86) सौरव गांगुली (62.00), वीवीएस लक्ष्मण (59.83), वीरेंद्र सहवाग (58.64), राहुल द्रविड़ (56.54) के पचास से अधिक के औसत से रन बनाए हैं तो सर्वाधिक रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम 47.94 की औसत से 767 रन हैं. मोहाली में अनिल कुंबले (36 विकेट) सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं.

सचिन ने सबसे ज्यादा रन बनाए
इस मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं तो सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हरभजन सिंह (11). हालांकि इस मैदान पर वनडे की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 121 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 139 रन बनाए थे.

Advertisement

वर्ल्ड टी20 के दौरान पीसीए मोहाली पर तीन मैच खेले जाएंगे. कोलकाता के बाद पाकिस्तान इसी मैदान पर अपने दो मैच खेलेगा.
1. न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (22 मार्च)
2. ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (25 मार्च)
3. भारत vs ऑस्ट्रेलिया (27 मार्च)

इसके अलावा यहां महिला वर्ल्ड टी20 2016 के तीन मैच भी खेले जा रहे हैं.
1. आयरलैंड (महिला) vs न्यूजीलैंड (महिला) (18 मार्च)
2. श्रीलंका (महिला) vs आयरलैंड (महिला) (20 मार्च)
3. वेस्टइंडीज (महिला) vs भारत (महिला) (27 मार्च)

मोहाली में पर बने टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड
12 टेस्ट और 22 वनडे के अलावा इस मैदान पर केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है. 2009-10 में खेले गए उस एकमात्र मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कुमार संगकारा के धुंआधार 59 रनों की बदौलत 206 रनों का पहाड़ खड़ा किया. युवराज सिंह ने अपने तीन ओवर्स में तीन विकेट लिए. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तब पहले वीरेंद्र सहवाग ने अपने विस्फोटक अंदाज में केवल 36 गेंदों पर 64 रन बनाए फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 28 गेंदों पर 46 रन लेकिन मैच जिताऊ पारी तो इस दिन युवराज सिंह ने खेली. 240 के स्ट्राइक रेट से युवी ने केवल 25 गेंदों पर पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 60 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. भारत ने 19.1 ओवर्स में 211 रन बना लिए. ‘मैन ऑफ द मैच’ निस्संदेह युवी ही थे.

Advertisement
Advertisement