इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. 26 मार्च से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है. पंजाब किंग्स ने सोमवार को अपने नए कप्तान का ऐलान किया. मयंक अग्रवाल नए सीजन में पंजाब की अगुवाई करेंगे.
मयंक अग्रवाल पहले भी कुछ मैच में यह रोल निभा चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हो जब उन्हें फुलटाइम कप्तानी दी गई है. पंजाब किंग्स जो पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जानी थी, उसकी कमान अभी तक कई दिग्गजों के हाथ में आ चुकी है.
एडम गिलक्रिस्ट से लेकर युवराज सिंह तक पंजाब के कप्तान रहे हैं, लेकिन कभी भी ये टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.
पंजाब किंग्स के कप्तानों की लिस्ट
1. एडम गिलक्रिस्ट- 17 जीत
2. जॉर्ज बेली- 14 जीत
3. युवराज सिंह- 17 जीत
4. रविचंद्रन अश्विन- 12 जीत
5. केएल राहुल- 11 जीत
6. ग्लेन मैक्सवेल- 7 जीत
7. कुमार संगाकारा- 3 जीत
8. डेविड हसी- 6 जीत
9. मुरली विजय- 3 जीत
10. डेविड मिलर- 1 जीत
11. मयंक अग्रवाल- 1 हार
12. महेला जयवर्धने- 1 हार
13. वीरेंद्र सहवाग- टाई
पंजाब किंग्स का अलग-अलग सीजन में प्रदर्शन
2021- छठा नंबर
2020- छठा नंबर
2019- छठा नंबर
2018- सातवां नंबर
2017- पांचवां नंबर
2016- आठवां नंबर
2015- आठवां नंबर
2014- दूसरा नंबर
2013- छठा नंबर
2012- छठा नंबर
2011- पांचवां नंबर
2010- आठवां नंबर
2009- पांचवां नंबर
2008- तीसरा नंबर
पंजाब किंग्स स्क्वॉड
रिटेंशन लिस्ट- मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिखर धवन (8.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख)
ऑलराउंडर- शाहरुख खान (9 करोड़), हरप्रीत बरार (3.8 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), राज अंगद बावा (2 करोड़), ऋषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), ऋतिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज ढांडा (20 लाख), अंश पटेल (20 लाख), अथर्व ताइडे (20 लाख), बेनी हॉवेल (40 लाख)
गेंदबाज- कैगिसो रबाडा (9.25 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), ईशान पोरेल (25 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), नाथन एलिस (75 लाख)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (18 भारतीय, 7 विदेशी)