दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी और प्रशंसक अपने बल्ले बाहर निकालकर अपनी फोटो संदेश के साथ शेयर करते हुए ट्विटर पर #putoutyourbat हैशटैग के साथ फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ट्विटर पर बल्लों की ऐसी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है जिन्हें #putoutyourbat के साथ पोस्ट किया गया है. घरेलू मैच के दौरान सीन एबॉट की गेंद सिर में लगने के बाद ह्यूज की सेंट विन्सेंट अस्पाल में गुरुवार को मौत हो गई थी जिसके बाद दुनिया भर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारतीय कैप पहने हुए अपना बल्ला दिखाते हुए लिखा है, ‘RIP फिल ह्यूज. #putoutyourbat क्रिकेट परिवार.’ सुरेश रैना ने भी इसी तरह की तस्वीर डाली है और लिखा है, ‘RIP फिल ह्यूज. हमेशा के लिए 63 नाबाद.’
RIP Phil Hughes #PutOutYourBat #CricketFamily pic.twitter.com/VxFU7M6ECH
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) November 28, 2014
गूगल के ऑस्ट्रेलिया पन्ने पर भी बल्ले की तस्वीर लगाई गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘क्रिकेट जगत फिलिप ह्यूज की मौत का शोक मना रहा है. अब सभी के लिए #putoutyourbat का समय है.’
डीन जोंस ने अपने 1989 एशेज बल्ले के साथ तस्वीर डालते हुए लिखा है, ‘आरआईपी ह्यूज. #putoutyourbat’
My 1989 Ashes bat.. Norman on security watch
#RIPHughesy #putoutyourbats pic.twitter.com/8aTDRuVDyx
— Dean Jones (@ProfDeano) November 27, 2014
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने एक दरवाजे के साथ लगाए चार बल्लों की तस्वीर डालते हुए लिखा है, ‘गिली के बच्चों की ओर से.’ गिलक्रिस्ट ने लिखा, ‘#putoutyourbat आरआईपी फिलिप ह्यूज.’
From the Gilly kids xxx #PutOutYourBats #RIPPhillipHughes pic.twitter.com/aeheTLw5dI
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2014
इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने अपने बल्ले पर राष्ट्रीय टीम की कैप रखते हुए लिखा, ‘इससे ज्यादा मैं और क्या कह सकता हूं #putoutyourbat’
What more can I say... #putoutyourbats pic.twitter.com/R8tCyzOINk
— Jonathan Trott (@Trotty) November 27, 2014
इसी तरह स्टीव स्मिथ ने भी अपने बल्ले पर राष्ट्रीय कैप की तस्वीर डालते हुए लिखा है, #putoutyourbat तुम्हारी कमी खल रही है.’
#putoutyourbats missing the little fella. #408forever pic.twitter.com/elDAKzFZ89
— Steve Smith (@stevesmith49) November 28, 2014
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के लिए उतरने से पहले न्यूजीलैंड टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम के बाहर अपने बल्ले रखे और उन पर राष्ट्रीय टीम की कैप भी रखी और इस तरह टीम #putoutyourbat अभियान से जुड़ी.
#Pakistan with their tribute to #PhilHughes at @Sharjah #PakvNZ #putoutyourbats pic.twitter.com/YIwtCKnueU
— Rahib Ali Naich (@IamRahibNaich) November 28, 2014
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भी #putoutyourbat अभियान से जुड़ते हुए ह्यूज को श्रद्धांजलि दी.
इस बीच भारतीय हॉकी खिलाड़ी रूपिंदर पाल सिंह ने भी ह्यूज के सम्मान में राष्ट्रीय पुरुष टीम की ओर से अपनी हॉकी स्टिक की तस्वीर डाली. उन्होंने ट्वीट किया, ‘फिल ह्यूज. तुम्हें हमेशा याद रखा जाएगा. #putoutyourbat ‘पुटआउटयोरस्टिक्स’ ‘इंडियनमेंसहॉकीटीम’
Phil Hughes, you will always be remembered. #PutOurYourBats #PutOutYourSticks #IndianMensHockeyTeam pic.twitter.com/ryOxjA15pt
— Rupinderpal Singh (@rupinderbob3) November 28, 2014
#putoutyourbat अभियान को शुरू करने वाले सिडनी के क्रिकेट प्रशंसक पाल डी टेलर ने कहा है कि वह इसे मिली प्रतिक्रिया से हैरान और खुश हैं.