scorecardresearch
 

CWC15: क्वार्टर फाइनल का प्रोग्राम तय, ये आठ टीमें होंगी मैदान में

आईसीसी विश्व कप-2015 के आखिरी ग्रुप मैच में रविवार को पाकिस्तान की आयरलैंड पर सात विकेट की जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमों के नाम तय हो गए.

Advertisement
X
इन कप्तानों पर होगी सबकी नजर
इन कप्तानों पर होगी सबकी नजर

आईसीसी विश्व कप-2015 के आखिरी ग्रुप मैच में रविवार को पाकिस्तान की आयरलैंड पर सात विकेट की जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमों के नाम तय हो गए. ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश पहले ही नॉकआउट दौर में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं. वहीं, ग्रुप-बी से जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही नॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुके थे, वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज रविवार को इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली शेष दो टीमें बनीं.

Advertisement

CWC15: क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान

वेस्टइंडीज ने रविवार को ही नेपियर में खेले एक अन्य मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छह विकेट से हराया और छह अंकों के साथ नॉकआउट दौर में प्रवेश करने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं.

CWC15: वेस्टइंडीज ने UAE को हराया

आयरलैंड के पाकिस्तान से हारने के साथ ही वेस्टइंडीज का नॉकआउट में प्रवेश सुनिश्चित हो गया, क्योंकि दोनों टीमों के छह-छह अंक रहे लेकिन आयरलैंड का नेट रन रेट कम होने के कारण उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

पहला क्वार्टर फाइनलः श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
श्रीलंका ने ग्रुप मैचों में बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को हराया जबकि उसे न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप-बी के अपने मैचों में वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात को मात दी. पाकिस्तान और भारत से उसे हार मिली. यह मैच 18 मार्च को सिडनी में होगा.

Advertisement

दूसरा क्वार्टर फाइनलः भारत बनाम बांग्लादेश
भारत टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रहा है जबकि बांग्लादेश ने इंग्लैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को हराया. न्यूजीलैंड तथा श्रीलंका से उसे हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ और बांग्लादेश ने एक महत्वपूर्ण अंक अर्जित किया. दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 19 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा.

तीसरा क्वार्टर फाइनलः ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया नौ अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है और टूर्नामेंट में एकमात्र हार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जबकि बांग्लादेश के साथ उसे अंक साझा करने पड़े. वहीं, पाकिस्तान ने ग्रुप मुकाबलों में आयरलैंड, यूएई, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को हराया. भारत और वेस्टइंडीज से उसे हार मिली. तीसरा क्वार्टर फाइनल 20 मार्च को एडिलेड में होगा.

चौथा क्वार्टर फाइनलः न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज
न्यूजीलैंड की टीम अपने सभी ग्रुप मैच जीत कर नॉकआउट दौर में पहुंची है जबकि दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और यूएई पर जीत मिली और वह अगले दौर में पहुंचने में सफल रहा. चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला 21 मार्च को वेलिंग्टन में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement