साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी शाशा ने बेटी को जन्म दिया है. लेफ्ट हैंड बैटर डिकॉक ने अपने साथ बेटी और पत्नी की भी फोटो शेयर की है. साथ ही बेटी के नाम का भी खुलासा किया है. उन्होंने बेटी का नाम Kiara रखा है.
डिकॉक ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उन्होंने सिर्फ पहला टेस्ट खेला था, जिसमें साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था.
इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर किए
डिकॉक ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं. एक में वह, उनकी पत्नी और बेटी नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में डिकॉक बेटी को गले लगाते दिख रहे हैं. इस फोटो में डिकॉक शर्टलेस हैं. इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में पूछा कि यह मेरा नाम Kiara कैसा है.
डिकॉक की पोस्ट पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेल स्टेन ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- वेलकम Kiara! बहुत शानदार मम्मी और पापा! उनके अलावा भी यूजर्स ने कमेंट करते हुए डिकॉक को बधाई दी.
संन्यास लेकर परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं डिकॉक
डिकॉक ने 30 दिसंबर को ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. डिकॉक अपने परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी.
डिकॉक ने कहा था, 'यह निर्णय लेना मेरे लिए आसान नहीं रहा है. मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए. साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को उससे आगे बढ़ाना चाहते हैं. मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक चैप्टर के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय और स्पेस चाहता हूं.'