scorecardresearch
 

चटगांव टेस्टः तमीम इकबाल को धक्का देने पर क्विंटन डिकॉक पर लगा जुर्माना

बांग्लादेश दौरे पिछले 2 महीनों अंदर तीसरी बार किसी खिलाड़ी को आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

Advertisement
X
क्विंटन डिकॉक पर लगा जुर्माना
क्विंटन डिकॉक पर लगा जुर्माना

बांग्लादेश दौरे पिछले 2 महीनों अंदर तीसरी बार किसी खिलाड़ी को आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी पाया गया है. दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को बुधवार को चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना भरना होगा.

Advertisement

डिकॉक को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया, इसके लिए क्विंटन पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा है कि क्विंटन ने बांग्लादेश के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ बहस की और अनावश्यक तौर पर उन्हें कंधे से धक्का दिया.

धोनी और रोसू पर भी लग चुका है जुर्माना
क्विंटन ने आईसीसी मैच रेफरी द्वारा तय सजा को मान लिया, लिहाजा उनके खिलाफ किसी प्रकार की सुनवाई की जरूरत नहीं हुई. इससे पहले पिछले महीने टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और मुस्तफिजुर रहमान को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जुर्माना भरना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसू को वनडे सीरीज के दौरान मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भरना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement