scorecardresearch
 

Quinton de Kock World Cup 2023: छक्कों के मामले में धोनी को पछाड़ा... इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा 'रिटायर' हो चुका ये बल्लेबाज

Quinton de Kock records: क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे में नहीं खेलेंगे, लेकिन उनका बल्ला इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है. उन्होंने कई ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बना दिए हैं.

Advertisement
X
क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं (Getty)
क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं (Getty)

Quinton de Kock Records, stats in World Cup 2023: दक्ष‍िण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहे हैं. वह 545 रन बनाकर इस वर्ल्ड कप में सबसे आगे चल रहे हैं. वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, वह पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट के इस महासमर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

Advertisement

डिकॉक के शानदार फॉर्म और रासी वान डेर डुसेन के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार (1 नवंबर) को न्यूजीलैंड को 190 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की कदम बढ़ा लिए हैं. 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के करते हुए चार विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवरों में 167 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में यहां दूसरी सबसे बड़ी हार है. डिकॉक ने 545 रन बनाने के लिए कुल 7 पार‍ियां लीं हैं और इस दौरान उनका एवरेज भी 77.85 का है.

आइए आपको बताते हैं  क्विंटन डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप में कौन से धाकड़ रिकॉर्ड और कारनामे अपने नाम कर लिए हैं.  ड‍िकॉक एक वर्ल्ड कप संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. इससे पहले किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जैक्स कैलिस ने किया था, कैल‍िस ने 2007 में वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप के दौरान 485 रन बनाए थे. 

Advertisement

एक विकेटकीपर के रूप में विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी डी कॉक ने अपने नाम किया. कीवी टीम के खिलाफ अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और 10 चौके लगाए और इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (19 छक्के) को पीछे छोड़कर वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के (22 छक्के) लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए.

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

वहीं किसी एक वर्ल्ड कप में 4 या उससे अध‍िक शतक लगाने वाले वो इत‍िहास में तीसरे ख‍िलाड़ी बन गए. इससे पहले रोहित शर्मा और कुमार संगाकारा यह कारनाम कर चुके हैं. वहीं इस वर्ल्ड कप में 500 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले वो पहले ख‍िलाड़ी हैं. 

वनडे वर्ल्ड कप में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक छक्के

22 - क्विंटन डी कॉक
19 - एडम गिलक्रिस्ट
15 - मार्क बाउचर
15 - एमएस धोनी

एक वर्ल्ड कप संस्करण में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन

545 - क्विंटन डी कॉक (2023)*
541 - कुमार संगकारा (2015)
465 - कुमार संगकारा (2011)
453 - एडम गिलक्रिस्ट (2007)

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक वनडे शतक

27- हाशिम अमला
25- एबी डिविलियर्स
21 - क्विंटन डी कॉक*
21 - हर्शल गिब्स
17 - जैक्स कैलिस

Advertisement

एक वर्ल्ड कप संस्करण में सर्वाधिक शतक

5 - रोहित शर्मा (2019)
4 - कुमार संगकारा (2015)
4 - क्विंटन डी कॉक (2023)*

वर्ल्ड कप संस्करण में एक टीम के लिए सर्वाधिक शतक

8* - 2023 में साउथ अफ्रीका 
8 - 2015 में श्रीलंका 
7 - 2011 में श्रीलंका 
7 - 2019 में भारत 
7 - 2019 में इंग्लैंड 

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के लिए उच्चतम स्कोर

169* - डेव कैलाघन, सेंचुरियन, 1994
143 - हर्शल गिब्स, जोहान्सबर्ग, 2003
133 - रासी वैन डेर डुसेन, पुणे, 1 नवंबर 2023 

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के लिए उच्चतम स्कोर

पुणे में 357/4, 2023*
सेंचुरियन, 2000 में 324/4
314/7, सेंचुरियन, 1994
जोहान्सबर्ग में 306/6, 2003

वर्ल्ड कप संस्करण में एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के

82 - 2023 में दक्षिण अफ्रीका*
76 - 2019 में इंग्लैंड
68 - 2015 में वेस्टइंडीज
67 - 2007 में ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 350 से अधिक का योग

9 - ऑस्ट्रेलिया
9 - दक्षिण अफ्रीका
4 - भारत
- यह लगातार आठवीं पारी है जब दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 300+ का आंकड़ा पार किया है. 

41-50 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका
137/2 बनाम श्रीलंका, दिल्ली
79/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लखनऊ
143/2 बनाम इंग्लैंड, मुंबई 
144/2 बनाम BAN, मुंबई 
119/2 बनाम न्यूजीलैंड, पुणे, 1 नवंबर 2023 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement