scorecardresearch
 

अश्विन का एंडरसन पर पलटवार, 'मांकड़िंग' पर दिया ये बड़ा बयान

अश्विन ने आज तक से कहा, आज जिम्मी एंडरसन को लगता होगा कि जो मैने किया, वह गलत था. हो सकता है कि कल को वह भी ऐसा कुछ करे. कौन जानता है.

Advertisement
X
R Ashwin on Mandaking controversy
R Ashwin on Mandaking controversy

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन किसी मैच में ऐसा करते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी. हाल ही में एंडरसन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अश्विन की तस्वीर के टुकड़े-टुकड़े करके अपनी भड़ास निकाली है.

अश्विन ने आज तक से कहा, ‘आज जिम्मी एंडरसन को लगता होगा कि जो मैने किया, वह गलत था. हो सकता है कि कल को वह भी ऐसा कुछ करे. कौन जानता है. यह सही और गलत का सवाल है. मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी था क्योंकि जो मैने किया, वह नियमों के तहत गलत नहीं था.’

उन्होंने कहा, ‘जो भी मुझे जानता है, उसे पता है कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो नियम के दायरे में नहीं हो. मेरी टीम भी तब से मेरे साथ खड़ी है. कई खिलाड़ियों ने मुझसे आकर कहा कि मैने जो किया वह नियम से परे नहीं था.’

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या विवाद का उन पर असर पड़ा, अश्विन ने नहीं में जवाब दिया. उन्होंने कहा,‘ऐसा नहीं है. मुझ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. मुझे खुशी है कि इंग्लैंड के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी उनके खिलाड़ी के साथ है. मेरा मानना है कि मेरे हमवतन खिलाड़ी भी मेरे साथ है और यही होना भी चाहिए.’

क्या है मांकड़िंग विवाद?

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 25 मार्च को खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट कर मांकड़िंग विवाद को हवा दे दी. उन्होंने आउट करने से पहले बटलर को चेतावनी भी नहीं दी थी. इसके बाद दिग्गज खिलाड़ियों समेत क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अश्विन की इस हरकत को खेल भावना के खिलाफ बताया था.

एमसीसी ने कहा, ‘मामले की समीक्षा करने के बाद हमें नहीं लगता कि यह खेल भावना के तहत था. हमारा मानना ​​है कि अश्विन ने क्रीज पर पहुंचने और ठहराव के बीच ज्यादा समय लिया था. ऐसे में बल्लेबाज उम्मीद करता है कि गेंद फेंक दी गई है. बटलर ने ऐसा ही सोचा होगा कि गेंद फेंक दी गई है और वह अपने क्षेत्र में था.’

Advertisement

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा कि अश्विन को इससे बचना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'अश्विन के स्तर और अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सही किया. वह बहुत बड़े खिलाड़ी है और ऐसी हरकत काफी छोटी चीज है. बटलर की जगह अगर विराट कोहली या कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी होता तो उसकी काफी आलोचना होती. ऐसी हरकत खेल का हिस्सा नहीं है. अश्विन अपनी जगह सही हैं. लेकिन, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.’

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, 'जो मैंने देखा, उस पर भरोसा नहीं हो रहा. युवा खिलाड़ियों के लिए गलत मिसाल कायम की गई. अश्विन को इस पर जरूर खेद होगा.' इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन राय ने कहा, 'अश्विन का यह स्तब्ध करने वाला बर्ताव था. बहुत निराशाजनक.'

क्या होती है Mankading?

मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं. भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान Mankading से आउट किया था. वहीं, घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था.

Advertisement
Advertisement