Rahul Dravid Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ मंगलवार (11 जनवरी) को 49 साल के हो गए हैं. इस मौके पर देश-दुनिया से बधाई संदेश आने का तांता सा लग गया है. इसी दिन से भारतीय टीम ने द्रविड़ की कोचिंग में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट भी खेलना शुरू किया.
अपने जन्मदिन के मौके पर राहुल द्रविड़ ने केपटाउन में ब्रॉडकास्ट चैनल से बात की. उनसे पूछा गया कि जन्मदिन पर बधाई संदेश देखकर कैसा लग रहा है. इस पर द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं जवान नहीं हो रहा हूं. हर साल बूढ़ा हो रहा हूं. इस समय कैसी फीलिंग होनी चाहिए, यह समझ नहीं आ रही.
'हर साल आप बड़े हो रहे हैं'
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज Pommie Mbangwa से द्रविड़ ने कहा कि जिस तरह हर साल बूढ़े हो रहे हैं, तब जन्मदिन पर आपको समझ नहीं आता कि आपकी फीलिंग क्या होनी चाहिए. आप एक साल बड़े हो चुके हैं, लेकिन यह बहुत अच्छा है. दोस्तों, परिवार और फैंस से अच्छे बधाई संदेश मिले. उन सभी का आभारी हूं.
भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपनी भूमिका को लेकर द्रविड़ ने कहा कि उन्हें हर बड़ी सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को मोटिवेट करने की जरूरत नहीं है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के बाद भी टीम का मूड अपसेट नहीं था. द्रविड़ ने कहा- इस लेवल पर आकर आप लोगों को खेलने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं. यदि मुझे बड़ी सीरीज या मैच से पहले इतिहास रचने के लिए खिलाड़ियों को मोटिवेट करना पड़े तो समझ लें कि हमारे पास अच्छे लोग नहीं हैं.
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बेहतर खेल सकते थे
भारतीय टीम में अभी शानदार स्प्रिट है. हमने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से और भी अच्छा खेल दिखा सकते थे. शॉट सेलेक्शन हम और बेहतर कर सकते थे, लेकिन टीम बहुत अच्छी है. लोग इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे. खिलाड़ियों ने अच्छी क्रिकेट खेली है. हम जानते हैं कि यह एक मुश्किल सीरीज है. इस तरह के मैच काफी रोमांचक होते हैं. इस तरह की बड़ी सीरीज का हिस्सा होना बड़ी बात है.
भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट भारतीय टीम ने जीता, जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी. इस हिसाब से सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का निर्णायक टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है.