टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है. भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से सजी टीम उतारा है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद पहली बार खेलने उतरेंगे.
द्रविड़ ने वर्ल्ड कप की हार पर तोड़ी चुप्पी
गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वो हार फैन्स को अब भी कचोट रही है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी उस फाइनल मुकाबले में मिली हार पर चुप्पी तोड़ी है. द्रविड़ ने कहा कि वह दिल तोड़ने वाली हार थी, लेकिन उसे भुलाकर अब आगे बढ़ना होगा.
Test Match Mode 🔛#TeamIndia batters are geared up for the Boxing Day Test 😎#SAvIND pic.twitter.com/Mvkvet6Ed9
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023
द्रविड़ ने यहां पत्रकारों से नई चुनौतियों के बारे में कहा, 'वह दिल तोड़ने वाली हार थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको तेजी से आगे बढ़ना होता है. हमारे सामने एक और महत्वपूर्ण सीरीज है और यह सभी श्रृंखलाएं एक अन्य आईसीसी प्रतियोगिता (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल) के लिए क्वालिफाई करने के संदर्भ में काफी मायने रखती हैं.'
उन्होंने कहा, 'आपके पास निराशा में डूबे रहने के लिए वक्त नहीं होता. आपको उससे उबरकर आगे बढ़ना होता है और हमारे खिलाड़ियों ने ऐसा बहुत अच्छी तरह से किया. हम निराश थे लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ चुके हैं. मुझे लगता है कि हमारी वनडे टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज जीता.'
अफ्रीकी विकेट्स को लेकर कही ये बात
द्रविड़ ने कहा कि साउथ अफ्रीका के विकेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तुलना में थोड़ा भिन्न चुनौती पेश करते हैं. द्रविड़ कहते हैं, 'आंकड़ों के लिहाज से देखें तो यहां खेलना आसान नहीं होता है लेकिन हमने यहां अच्छा प्रदर्शन भी किया है. ऐसा नहीं है कि यहां खेलना असंभव है लेकिन अन्य देशों की तुलना में यहां उछाल असमान होता है. आपको यहां इंग्लैंड की तरह अधिक स्विंग या ऑस्ट्रेलिया की तरह पर्याप्त गति और उछाल नहीं मिलता है.
भारतीय टीम की कोशिश इस बार साउथ अफ्रीकी धरती पर इतिहास रचने की होगी. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अबतक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अबकी बार वह इस सूखे को समाप्त करना चाहेगी. भारत का बेस्ट प्रदर्शन साल 2010 में रहा था, जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करने में कामयाब रही थी.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.