Rahul Dravid Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लोडिंग ऑटो के ड्राइवर से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच द्रविड़ का यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है.
दरअसल, द्रविड़ की कार से उस लोडिंग ऑटो की हल्की सी टक्कर हो गई थी. इसी के बाद यह बहस हुई. वीडियो में द्रविड़ उस ड्राइवर से कहते दिख रहे हैं कि टक्कर के बाद उनकी कार में डेंट हो गया है.
द्रविड़ की एसयूवी कार को पीछे से टक्कर मारी
यह घटना मंगलवार (4 फरवरी) की बताई जा रही है. शाम करीब 6.30 बजे द्रविड कहीं जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुआ. फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई भी पुलिस शिकायत नहीं की गई है. यह घटना बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र में हुई.
मामले में बताया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ अपनी कार एसयूवी (SUV) से जा रहे थे. वो इंडियन एक्सप्रेस सर्किल से हाई ग्राउंड की ओर जा रहे थे, जहां उन्हें काफी ज्यादा ट्रैफिक मिला. इसी ट्रैफिक के दौरान अचानक से लोडिंग ऑटो ने पीछे से द्रविड़ की कार में टक्कर मार दी.
ऑटो ड्राइवर का फोन नंबर भी ले गए द्रविड़
एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कहा, 'यह छोटी घटना थी, जिसे मौके पर ही सुलझाया जा सकता था. फिलहाल हमें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.' वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि टक्कर के बाद द्रविड़ काफी निराश दिखे और वो कन्नड़ भाषा में ड्राइवर से कुछ कह रहे थे.
द्रविड़ ने अपनी कार के नुकसान का भी जायजा लिया और इस बारे में ड्राइवर को भी बताया. खबर यह भी मिली है कि द्रविड़ ने जाते समय ऑटो ड्राइवर से उसका फोन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिया.