श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे मैच में जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने अपने प्रेरक भाषण में कहा कि ‘टीम इंडिया’ ने चैम्पियन की तरह जवाब दिया. टीम ने मंगलवार को कोलंबो में तीन मैचों की सीरीज अपने नाम की.
जीत के लिए 276 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मंगलवार को 36वें ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. दीपक चाहर (नाबाद 69) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद19) की 84 रन की अटूट साझेदारी से हालांकि टीम पांच गेंदें शेष रहते तीन विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही.
बीसीसीआई डॉट टीवी पर जारी गए गए वीडियो में द्रविड़ ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जाहिर है मैच के परिणाम के मामले में हम सही जगह रहे. यह अविश्वसनीय और शानदार है, लेकिन अगर हम मैच हार भी जाते तो यह संघर्ष पूरी तरह से शानदार था. आप सभी ने बहुत अच्छा किया.’
From raw emotions to Rahul Dravid's stirring dressing room speech 🗣️🗣️@28anand & @ameyatilak go behind the scenes to get you reactions from #TeamIndia's 🇮🇳 thrilling win over Sri Lanka in Colombo 🔥 👌 #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 21, 2021
DO NOT MISS THIS!
Full video 🎥 👇https://t.co/j2NjZwZLkk pic.twitter.com/iQMPOudAmw
उन्होंने कहा, ‘हमने कहा था कि वे (श्रीलंका) वापसी करेंगे, हमें पता था कि हमें विरोधी टीम का सम्मान करना होगा. उनसे ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद थी क्योंकि वे भी एक अंतरराष्ट्रीय टीम हैं. उन्होंने वापसी की लेकिन हमने एक चैंपियन टीम की तरह जवाब दिया.’
उन्होंने कहा, ‘हमने मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने का तरीका ढूंढा. आप सब ने वास्तव में अच्छा किया.’ चाहर की वनडे इंटरनेशनल में यह पहली अर्धशतकीय पारी थी. उन्होंने भुवनेश्वर के साथ शानदार सूझबूझ का परिचय दिया.
द्रविड़ ने कहा, ‘यह व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करने का सही समय नहीं है, जाहिर है कि कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले, खासकर मैच के आखिरी पलों में.’
उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में बात की थी, हम इस खेल में हर खिलाड़ी के योगदान को स्वीकार करते हैं. अगर आप पूरे मैच पर नजर डालें तो टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. हमने गेंदबाजी में भी इतना अच्छा प्रदर्शन किया.’
इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर और चाहर भी मैच को लेकर अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं. मैच में 53 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार ने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं जिन मैचों का हिस्सा रहा हूं, उसमें मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा मुकाबला रहा. यह मेरी आंखों के सामने हुआ यह एक अविश्वसनीय जीत है.’
उन्होंने कहा, ‘भुवी (भुवनेश्वर), हमारे अनुभवी खिलाड़ी और डीसी (चाहर) की बल्लेबाजी के बारे में हम बात करते रहे हैं. आज उन्होंने खुद को साबित किया यह पूरी टीम का प्रयास था.’ चाहर ने चुटिले अंदाज में कहा, ‘हर बार गेंदबाजी करने के बाद हमें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता था. आज मिला अच्छा लगा 50 ओवर फील्डिंग के बाद मैंने लगभग 25 ओवरों तक बल्लेबाजी की.’